स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड नेपाल में बढ़ा रहा कारोबारी दायरा

Steel Authority of India Limited Is Expanding Its Business Scope In Nepal

सेल ने नेपाल इस्पात उद्योग के साथ अपने संबंधों को मज़बूत किया।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल ने सरहद पार भी कारोबार को बढ़ाने पर ज़ोर दिया है। भारत-नेपाल के रिश्ते को और मजबूती के लिए सेल ने कारोबारी दायरा बढ़ाया है।

भारत और सीमाओं से परे, ग्राहक जुड़ाव बढ़ाने के अपने निरंतर प्रयास की दिशा में सेल के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार प्रभाग ने काठमांडू में नेपाल के ग्राहकों के साथ एक सम्मेलन का आयोजन किया।

सेल के निदेशक (वित्त), सह अतिरिक्त प्रभार निदेशक (वाणिज्यिक), डॉ. एके. पंडा ने वरिष्ठ सेल अधिकारियों की एक टीम का नेतृत्व करते हुए नेपाल इस्पात उद्योग के दिग्गजों के साथ एक उपयोगी बातचीत की, जिससे नेपाल को सेल इस्पात के निर्यात को बढ़ावा देने का मार्ग प्रशस्त हुआ।

आरएसपी की मुख्य महाप्रबंधक (पीपीसी) सुनीता सिंह ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और ग्राहकों से बातचीत की।