Rashtriya Ispat Nigam Limited: आरआईएनएल के नए Director Personnel बने NTPC के अपर महाप्रबंधक राकेश नंदन सहाय

Rashtriya Ispat Nigam Limited NTPC Additional General Manager Rakesh Nandan Sahay selected as new Director Personnel of RINL
  • कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद कामकाज संभालेंगे राकेश नंदन सहाय।

सूचनाजी न्यूज, विशाखापट्टनम। राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) के निदेशक (कार्मिक) का चयन हो गया है। पीईएसबी ने राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) के नए निदेशक (कार्मिक) के लिए राकेश नंदन सहाय का चयन किया है। कैबिनेट मंजूरी के बाद ही वह चार्ज संभालेंगे।

भारत सरकार के लोक उद्यम चयन बोर्ड ने मंगलवार को इंटरव्यू लिया। देश की अलग-अलग कंपनियों से 10 अधिकारियों ने इंटरव्यू में हिस्सा लिया। लेकिन, चयन एनटीपीसी के सहाय का हुआ है।

जानिए इंटरव्यू में कौन-कौन बैठे

राहुल जयंती, उप महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) प्रभारी, राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल)

डॉ. राधिका दसारी, उप महाप्रबंधक-मानव संसाधन, उप महाप्रबंधक, मानव संसाधन, औद्योगिक संबंध, सीएलसी, बीटीएस, राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनआई)

></a>
<a href=></a>
<a href=></a>


</div>

<p>अंजलि वर्षा टोपनो, उप महाप्रबंधक-मानव संसाधन उप महाप्रबंधक (एचआर)-सीई और सीएस राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल)</p>
<p>मुइन हनीफ़ा सुल्ताना, उप महाप्रबंधक-मानव संसाधन उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन)-रखरखाव एवं कैंटीन, राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड</p>
<p>प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ महाप्रबंधक (एचआर/ए), अहमदाबाद, भारत संचार निगम लिमिटेड</p>
<p>महेंद्र भास्कर राऊत, वरिष्ठ महाप्रबंधक वरिष्ठ महाप्रबंधक (मानव संसाधन) &amp; प्रशासन), तेलंगाना बीएसएनएल सर्कल, हैदराबाद, भारत संचार निगम लिमिटेड</p>
<p>वंदना चतुर्वेदी, महाप्रबंधक, क्षेत्रीय मानव संसाधन प्रमुख, एनटीपीसी लिमिटेड</p>
<p>राकेश नंदन सहाय, अपर महाप्रबंधक, (मानव संसाधन), एनटीपीसी लिमिटेड</p>
<p>कन्नन वी.ए.एस., महाप्रबंधक, मानव संसाधन, मुख्यालय, नई दिल्ली, इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड</p>
<p>अमित कौल, मुख्य महाप्रबंधक, मानव संसाधन प्रमुख, ओपीएएल (ओएनजीसी से प्रतिनियुक्ति पर), तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी)</p>
<div class=