- भिलाई स्टील प्लांट में पंडित जी पर लगा है बैन। विजिटर्स भी प्लांट में नहीं हो सकते हैं दाखिल। कर्मचारी ही कराएंगे पूजा।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई/बोकारो/राउरकेला। Vishwakarma Puja 2025: भगवान विश्वकर्मा पूजा की तैयारियां कारखानों में की गई है। सेल के भिलाई स्टील प्लांट, राउरकेला स्टील प्लांट, बोकारो स्टील प्लांट में खास तैयारियां की गई है। विभागवार पूजा का आयोजन है। पंडितजी की विशेष डिमांड हो गई है।
भिलाई स्टील प्लांट में सुबह 9 बजे से पूजा की शुरुआत हो रही है। प्लांट विजिट शेड्यूल के मुताबिक उच्चाधिकारी सबसे पहले सीएंडआईटी सुबह 9 बजे पहुंचेंगे। इसके बाद से दोपहर 3 बजे तक अलग-अलग विभागों में दौरा होगा।
शेड्यूल में एचआरडी, प्रोजेक्ट, विस्तार भवन, सुरक्षा उत्कृष्टता केंद्र, सामग्री प्रबंधन विभाग, एमआरडी, प्लेट मिल, आरजी शॉप, एसएमएस 2, रेड और एलडीसीपी, विद्युत एमएसडीएस 2, ओएचपी ए, एसपी 3 शिव मंदिर, सीओसीसीडी, उपयोगिताएँ, ब्लास्ट फर्नेस, पीएनबीएस, पर्यावरण, सूचना और प्रशासन, एसएमएस 3, आरसीएल, सीईडी, सेवाएँ, यूआरएम,आरएसएम,एमडब्ल्यूआरएम,बीआरएम,फायर ब्रिगेड में पूजा और भंडारे की व्यवस्था की गई है।
बोकारो स्टील प्लांट में भी रहेगी धूम
सेल के बोकारो स्टील प्लांट में भी हर तरफ विश्वकर्मा पूजा की तैयारियां की गई है। बोकारो में एडीएम बिल्डिंग, कोक ओवन, ब्लास्ट फन्स, मशीन शॉप,एसएमसस-2 सीसीएस , सीआरएम3, आरएमएचपी, नगर सेवाएं विभाग, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट में भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाएगी। कई स्थानों पर पंडाल लगाए गए हैं।