Bhilai Steel Plant और NALCO ने QCFI में जीते ये अवार्ड, देश की 250 टीमें और 1200 प्रतिनिधियों में था मुकाबला

Bhilai Steel Plant and NALCO Won these Awards at QCFI, 250 Teams and 1,200 Delegates from Across the Country Competed
  • सेफ्टी सर्कल टीमों की सर्वाधिक भागीदारी।
  • देश की 250 क्यूसी टीमों के 1200 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
  • देश के 35 प्रतिष्ठित संस्थानों ने कन्वेंशन में की शिरकत।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इण्डिया की भिलाई चेप्टर द्वारा श्री शंकराचार्य टेक्नीकल कैंपस में क्वालिटी कंसेप्टस् के दो दिवसीय सोलवें चेप्टर कन्वेंशन का भव्य आयोजन किया गया। Highest ISC Participation Award के लिए Bhilai Steel Plant को चुना गया। इसी तरह Best of the Convention Award पर NALCO का कब्जा हुआ।

क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इण्डिया के भिलाई चेप्टर द्वारा प्रथम दिन तथा द्वितीय दिन मे आयोजित उद्घाटन समारोह तथा पुरस्कार वितरण समारोहों के विभिन्न आयोजनों मे मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में क्रमश: सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (एचआर) पवन कुमार, क्यूसीएफआई के ईडी डीके श्रीवास्तव, शारडा एनर्जी मिनरल्स लिमिटेड के प्लांट हेड मनोज साह, गंगाजली एजुकेशन सोसायटी के चेयरमेन एवं एसएसपीयू के चांसलर आई पी मिश्रा, एनएसपीसीएल,भिलाई यूनिट के हेड एवं सीजीएम एनके शर्मा, जायसवाल निको लिमिटेड के प्रेसिडेंट(वर्क्स) हिमांशु झा एवं प्रेसिडेंट(एचआर) आलोक पाण्डेय, सेफी चेयरमेन तथा ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एनके बंछोर, मनोरमा इंडस्ट्रीज़ के सीईओ संदीप अग्रवाल,एसएसटीसी के निदेशक डॉ पीबी देशमुख सहित क्यूसीएफआई के भिलाई चेप्टर के मार्गदर्शक जीपी सिंह मंचस्थ रहे।

कार्यक्रम के तीनों सत्रों का संचालन क्यूसीएफआई के पीआरओ सत्यवान नायक ने किया। इसी क्रम में तीनों सत्रों का आभार प्रदर्शन वी के चौधरी, एस के त्रिवेदी, अनिल कुमार मिश्रा ने किया|

35 सस्थानों के 250 टीमों की रिकार्ड भागीदारी

क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इण्डिया, भिलाई चेप्टर के जीपी सिंह ने स्वागत उद्बोधन के साथ ही कन्वेंशन पर एक विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की तथा चेप्टर के प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष भिलाई चेप्टर द्वारा दो चरणों मे कन्वेंशन का आयोजन किया गया।

इस कन्वेंशन मे विभिन्न क्वालिटी कन्सेप्ट्स की कुल 250 टीमों ने भाग लेकर एक नया रिकार्ड कायम किया। क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इण्डिया, भिलाई चेप्टर द्वारा आयोजित चेप्टर कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कन्सेप्ट्स 2025 (सीसीक्यूसी-2025) के आयोजन में देश के 35 सस्थानों के कुल 250 क्वालिटी सर्कल एवं इंटीग्रेटेड सेफ्टी सर्कल टीमों के साथ 1200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उन्होंने जानकारी साझा करते हुए बताया की इस बार कन्वेंशन मे इंटीग्रेटेड सेफ्टी सर्कल जैसे नए कंसेप्ट मे भी 100 से अधिक टीमों ने अपनी प्रस्तुति देकर एक नया रिकार्ड बनाया है।

इन्हे मिला पुरस्कार

टीमों को उनके परफॉर्मेंस के अनुरूप गोल्ड और सिल्वर अवार्ड प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त नारा, कविता, क्विज आदि प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया।सर्वोच्च इंटीग्रेटेड सेफ्टी सर्कल एवं क्वालिटी सर्कल पार्टीसीपेशन एवार्ड क्रमशः सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र एवं जायसवाल निको इंडस्ट्रीज लिमिटेड,रायपुर को प्रदान किया गया।

इंटीग्रेटेड सेफ्टी सर्कल हेतु सॉफ्टवेयर बनाने वाले एमएसपी स्टील के उपमहाप्रबंधक श्री नरेश प्रधान को सम्मानित किया गया। क्यूसीएफआई भिलाई चेप्टर ने इस वर्ष श्री शंकराचार्य टेक्नीकल कैम्पस,भिलाई को “बेस्ट क्वालिटी एजुकेशन अवार्ड” से सम्मानित किया। यह पुरस्कार श्री शंकराचार्य टेक्नीकल कैम्पस की ओर से डॉ. सिद्धार्थ चौबे तथा डॉ. आभा चौबे और उनकी टीम ने ग्रहण किया।

बेस्ट ऑफ द कन्वेंशन के विजेता

प्रतियोगिता में बेस्ट ऑफ द कन्वेंशन के प्रथम एवं द्वितीय दिवस के विजेता का पुरस्कार क्रमशः नाल्को स्मेल्टर की आस्था टीम ने तथा टाटा स्टील जमशेदपुर की क्वालिटी सर्कल टीम कॉनकास्ट टीसीएम ने प्राप्त किया। बेस्ट केस स्टडी अवार्ड पर नाल्को स्मेल्टर की टीम वेरीटस ने अपना कब्जा जमाया। सभी विजेताओं को अतिथियों द्वारा अवार्ड ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

आतिथियों के उद्गार

पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि ईडी(एच आर) पवन कुमार ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए अपने विचारोत्तेजक उद्बोधन में कहा कि भारत को नंबर एक बनाने के लिए इनोवेशन कल्चर को हमे आगे बढ़ाना है और यह काम क्यूसीएफआई अपने कन्वेन्शनों के माध्यम से बखूबी कर रही है भारत विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था बनने जा रही है।

इसमें उद्योगों का बहुत बड़ा योगदान है उन्होंने क्वालिटी कंसेप्ट में सेफ्टी सर्कल को शामिल करने के लिए भिलाई चेप्टर को विशेष रूप से बधाई दी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के बिना क्वालिटी की कल्पना नहीं की जा सकती। क्वालिटी कंसेप्ट कामयाबी की चाबी है। सेफ्टी सर्कल से जहां कार्यस्थल सुरक्षित होंगे, वहीं क्वालिटी सर्कल से संस्थान लाभांवित होंगे। सुरक्षित कार्य व्यवहार ही क्वालिटी को बढ़़ावा दे सकती है।

आईपी मिश्रा ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धा में बने रहने और आगे बढ़ाने के लिए क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स को अपनाना हमारी पहली प्राथमिकता बन गई है। क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के बिना प्रगति की कल्पना भी नहीं की जा सकती। सेफ्टी सर्कल जैसे अभिनव पहल को प्रारंभ कर भिलाई चैप्टर ने एक नया सोपान तय किया है। मैं आप सभी कर्मवीरों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

सफल बनाने मे इनका रहा योगदान

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में चेप्टर के सेक्रेटरी जीपी सिंह के नेतृत्व में सुनील त्रिवेदी, वी के चौधरी, सत्यवान नायक, जनार्दन राव, पंकज पाठक, डॉ. सिद्धार्थ चौबे, डॉ.आभा चौबे, सुनील देशमुख, अनिल कुमार मिश्रा, गणेश गोस्वामी, डी के कोल्हे, गंगाधर मोरे,विवेकानंद सूर,एस के नागदेवे,एन के देठे, बी एल साहू आदि ने विशेष योगदान दिया।

इसी क्रम में आभार प्रदर्शन एस के त्रिवेदी,अनिल कुमार मिश्र एवं वी के चौधरी ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में संयंत्र व अन्य संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारी एवं क्यूसीएफआई के सदस्य उपस्थित थे।