क्वालिटी गुरु डीके श्रीवास्तव के लीडरशिप में QCFI ने कायम किए दो विश्व रिकॉर्ड

Under the Leadership of Quality Guru DK Srivastava QCFI has Achieved two World Record
  • क्वालिटी सर्किल फ़ोरम ऑफ इंडिया (QCFI) ने इस वर्ष दो अभूतपूर्व विश्व रिकॉर्ड दर्ज करके एक असाधारण मील का पत्थर स्थापित किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। क्वालिटी सर्किल फ़ोरम ऑफ इंडिया ने क्वालिटी गुरु डीके श्रीवास्तव के नेतृत्व में दो वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर एक शानदार उपलब्धि प्राप्त की है। दो प्रतिष्ठित विश्व रिकॉर्ड हासिल करना क्यूसीएफआई की समर्पण, कड़ी मेहनत और उत्कृष्टता के निरंतर प्रयासों का प्रमाण है।

क्वालिटी सर्किल फ़ोरम ऑफ इंडिया (QCFI) ने इस वर्ष दो अभूतपूर्व विश्व रिकॉर्ड दर्ज करके एक असाधारण मील का पत्थर स्थापित किया है। विदित हो कि क्यूसीएफआई, क्वालिटी केंद्रित एक गैर-लाभकारी संस्थान है जिसने सर्वाधिक आजीवन सदस्य संख्या 10,243 सदस्य बनाकर एक नया विश्व रिकॉर्ड कायम किया है।

इसके साथ ही क्यूसीएफआई द्वारा जापान के “कार्यस्थल प्रबंधन की 5-एस प्रणाली” को भारतीय उद्योगों में लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।क्यूसीएफआई द्वारा संपूर्ण भारत में सर्वाधिक 405 इकाइयों का ‘5-एस’ प्रमाणिकरण किया गया है जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में अमेरिका के वर्ल्ड रिकॉर्ड यूनियन ने आधिकारिक तौर पर क्यूसीएफआई की इन उल्लेखनीय उपलब्धियों की पुष्टि कर दी है। क्यूसीएफआई मुख्यालय में आयोजित एक विशेष समारोह के दौरान वर्ल्ड रिकॉर्ड यूनियन, यूएसए की रिकॉर्ड मैनेजर सुश्री एलिस रेनॉड द्वारा ईडी (क्यूसीएफआई) डीके श्रीवास्तव तथा क्यूसीएफआई के प्रेसिडेंट श्री अविनाश मिश्रा को औपचारिक रूप से प्रमाण पत्र और पदक प्रदान किए।

इस सफलता का जश्न मनाने के लिए, 13 दिसंबर 2025 को, भिलाई चैप्टर ने चैप्टर सचिव जीपी सिंह के मार्गदर्शन तथा क्यूसीएफआई के पीआरओ सत्यवान नायक और कोषाध्यक्ष वीके चौधरी की उपस्थिति में अपने आजीवन सदस्यों, गवर्निंग काउंसिल सदस्यों और एक्जीक्यूटिव वर्किंग कमेटी के सदस्यों के साथ एक आभार बैठक का आयोजन किया।

भिलाई चैप्टर के सचिव जीपी सिंह ने इसे ऐतिहासिक सफलता बताते हुए कहा कि यह विश्व रिकॉर्ड क्यूसीएफआई के कार्यपालक निदेशक एवं देश के प्रख्यात क्वालिटी गुरु श्री डी के श्रीवास्तव के गतिशील नेतृत्व के कारण ही संभव हो पाया है। उनकी दूरदर्शिता और प्रेरणा ने टीम क्यूसीएफआई को विश्व मंच पर अपनी उत्कृष्टता व क्षमता सिद्ध करने का अवसर दिया है।

क्यूसीएफआई के पीआरओ सत्यवान नायक ने संपूर्ण भिलाई चैप्टर टीम की ओर से बधाई देते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण विश्व रिकॉर्डों का श्रेय क्यूसीएफआई के कार्यपालक निदेशक डीके श्रीवास्तव के प्रखर नेतृत्व को जाता है।

जिन्होंने देश भर में फैले 35 चैप्टरों को बेहतर करने की प्रेरणा व प्रशिक्षण दिया है। उनके नेतृत्व में भिलाई सहित क्यूसीएफआई की पूरी टीम ने निरंतर अथक प्रयास किया है। जिसके फलस्वरूप आज हम फिर एक बार नए बेंचमार्क स्थापित करने में कामयाब हुए हैं।

डीके श्रीवास्तव के नेतृत्व में पूरे देश में गुणवत्ता आंदोलन को एक नई दिशा मिली है। यह क्यूसीएफआई आंदोलन से जुड़े सभी लोगों के लिए अत्यधिक गर्व का क्षण है। पूरी टीम को हार्दिक बधाई।