Bhilai Township में हरियाली की चादर बिछनी शुरू, टीए बिल्डिंग से शुरुआत, 5 जून को हॉस्पिटल सेक्टर में रोपेंगे पौधे

  • पौधारोपण कार्यक्रम के माध्यम से उद्यानिकी विभाग सबको प्रेरित करने में मार्गदर्शक की भूमिका में निभा रहा है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के उद्यानिकी विभाग ने आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के तारतम्य में नगर सेवाएं विभाग के प्रांगण में पौधारोपण किया। मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) जेवाई सपकाले के मुख्य आतिथ्य में पौधारोपण किया गया। इस कार्यक्रम के तहत विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्कूली बच्चों के सहयोग से करंज के 75 पौधे रोपित किये गए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) जेवाई सपकाले ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर हम और हमारे स्कूली बच्चे बेहद संवेदनशील है, जो प्रकृति के संरक्षण में भी सहायक सिद्ध होते है। पौधारोपण कार्यक्रम के माध्यम से उद्यानिकी विभाग सबको प्रेरित करने में मार्गदर्शक की भूमिका में निभा रहा है।

Vansh Bahadur

ये खबर भी पढ़ें:  Bhilai Steel Plant: URM में 2 ठेका मजदूरों की सुपरवाइजर ने की पिटाई, बवाल, थाने पहुंचे जख्मी सगे भाई

Rajat Dikshit

कार्यक्रम का संचालन कर रहे उद्यानिकी एवं जनस्वास्थ्य के विभाग के उप महाप्रबंधक डॉ. एनके जैन ने उपस्थित अतिथियों एवं सम्मानित जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उद्यानिकी विभाग द्वारा प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर जहाँ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करता है।

Janta Mazdoor Sangh Bokaro

वहीं, जनजागरण हेतु भी निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि आगामी 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उद्यानिकी विभाग द्वारा हॉस्पिटल सेक्टर में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

पौधारोपण कार्यक्रम में सुब्रत प्रहराज, दिनेश कुमार, विष्णु पाठक, शिवराजन नायर, केके यादव, सुरजीत मलिक, रवि फुले, शिखा दुबे, सरोज झा, पीपी रॉय, जी एम वी पद्मिनी कुमार, वी के भोंडेकर, डी सी चंद्राकर, अशोक सिंह, विभा कटियार सहित अन्य अतिथि एवं उद्यानिकी विभाग के गफ्फार खान, राजेश शर्मा, शंकर अग्रवाल, खीरु प्रसाद, ललित कुमार, चन्द्रकिरण ठाकुर, हरिंदर, राजकुमार अग्रवाल, मदन सिंह सहित अन्य कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित थे।