Suchnaji

Bhilai Steel Plant में Accident, क्रेन में मजदूर का दोनों पैर कुचला, हड्‌डी टूटी

Bhilai Steel Plant में Accident, क्रेन में मजदूर का दोनों पैर कुचला, हड्‌डी टूटी

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट में हादसा हो गया है। करीब 20 मीटर की ऊंचाई पर मजदूर का दोनों पैर क्रेन के रोप में फंस गया। दोनों पैर का नीचला हिस्सा जख्मी हो गया है। खबर आ रही है कि पैर काटने तक की नौबत आ चुकी है। हड्‌डी टूट चुकी है। प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

मेन मेडिकल पोस्ट के बाद सेक्टर-9 हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है। हादसे की खबर मिलते ही उच्चाधिकारी मेन मेडिकल पोस्ट पहुंच गए हैं। घटनास्थल पर भी एक टीम पहुंच चुकी है। हादसे का कारण जानने के लिए पड़ताल की जा रही है। जांच कमेटी पूरे मामले की पड़ताल करेगी। इसके बाद ही स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी।

AD DESCRIPTION

ब्लास्ट फर्नेस-7 में क्रेन मेंटेनेंस का काम करते समय 46 वर्षीय संजय कुमार चक्रवर्ती का दोनों पैर कुचला गया। अचानक से पैर फंसने की वजह से वह चीख उठा। दूर तक चीखने की आवाज सुनी गई। आवाज सुनकर दूर-दराज काम कर रहे मजदूर भी संजय को बचाने के लिए क्रेन के ऊपर चढ़ गए।

करीब 20 मीटर की ऊंचाई पर फंसे संजय को काफी मशक्कत के बाद नीचे उतारा गया। नीचे उतारने में समय लग रहा था। इस बीच मेन मेडिकल पोस्ट से एम्बुलेंस भी पहुंच गई। मजदूर को फौरन प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया है। ब्लास्ट फर्नेस 7 में काम कर रहे ठेका श्रमिक संजय कुमार चक्रवर्ती एमसीके कुट्टी इंजीनियरिंग कंपनी के तहत कार्य कर रहा था।