Suchnaji

Bhilai Steel Plant में एक्सीडेंट, मजदूर की टूटी हड्‌डी

Bhilai Steel Plant में एक्सीडेंट, मजदूर की टूटी हड्‌डी
  • सेक्टर-9 हॉस्पिटल रेफर करने की प्रक्रिया चल रही थी, तभी ठेका कंपनी टेक्नोकेयर इंजीनियर्स के कर्मचारी पहुंचे और निजी अस्पताल में इलाज कराने की बात बोलकर ले गए।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट में फिर एक्सीडेंट हो गया है। मजदूर जख्मी हो गया है। मामले को दबाने के लिए ठेकेदार जख्मी मजदूर को किसी प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने के नाम पर ले गया है। मामले की जानकारी लगते ही हड़कंप मच गया है। ट्रेड यूनियन नेताओं ने भी प्रबंधन पर सवाल उठा दिया है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township: डायरेक्टर बंगला, खुर्सीपार, कैंप-1 और इस सेक्टर में बिजली नहीं आएगी, पढ़िए तारीख

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

भिलाई स्टील प्लांट के कोक ओवन के सीएसपी-4 में 56 वर्षीय मोहन लाल साहू काम कर रहे थे। मेंटेनेंस कार्य के लिए शट डाउन लिया गया था। मरम्मत कार्य के दौरान ही चपेट में आ गए और गंभीर चोट लग गई है। बताया जा रहा है कि हाथ टूट गया है। कंधे और सीने में काफी दर्द है। फर्स्ट शिफ्ट में ड्यूटी के दौरान हादसा होने से हड़कंप मच गया।

ये खबर भी पढ़ें : Maitribagh Flower Show 2024: फूलों की दुनिया में पानी पर रंगोली, पहली बार बजेगा दुनिया का सबसे बड़ा तंबूरा, आइए 4 फरवरी को

आनन-फानन में मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया। यहां से सेक्टर-9 हॉस्पिटल रेफर करने की प्रक्रिया चल रही थी, तभी ठेका कंपनी टेक्नोकेयर इंजीनियर्स के कर्मचारी पहुंचे और निजी अस्पताल में इलाज कराने की बात बोलकर ले गए। ठेका कंपनी ने अपनी जवाबदारी में ले गया है।

ये खबर भी पढ़ें : Maitribagh Flower Show 2024: फूलों की दुनिया में पानी पर रंगोली, पहली बार बजेगा दुनिया का सबसे बड़ा तंबूरा, आइए 4 फरवरी को

विभागीय कार्मिकों ने बताया कि ग्रीजली का गार्ड खोलते समय चोट लगी। एम्बुलेंस द्वारा मेन मेडिकल पोस्ट लाया गया था। घटना सुबह साढ़े 7 बजे की बताई जा रही है। बीएसपी प्रबंधन की ओर से इस बाबत कोई बयान जारी नहीं हुआ है। जैसे ही कोई बयान जारी किया जाएगा, खबर अपडेट की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai इस्पात विकास विद्यालय सेक्टर 6 व 11 के कक्षा 1 में  Admission शुरू