Suchnaji

SAIL के Durgapur Alloy Steel Plant में हादसा, 80% झुलसा कर्मचारी

SAIL के Durgapur Alloy Steel Plant में हादसा, 80% झुलसा कर्मचारी
  • 29 फरवरी को दुर्गापुर स्टील प्लांट के बीओएफ में हादसा हुआ था। धमाके की चपेट में सीनियर मैनेजर समेत 5 कर्मचारी आए थे।

सूचनाजी न्यूज, दुर्गापुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के अलॉय स्टील प्लांट (Alloy Steel Plant) से भी हादसे की खबर आ गई। दुर्गापुर स्टील प्लांट (Durgapur Steel Plant) के बाद अब अलाय स्टील प्लांट में कर्मचारी झुलस गया है। हॉट  मेटल की चपेट में आने से नियमित कर्मचारी 80 प्रतिशत झुलस गया है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें :  भिलाई स्टील प्लांट: पॉवर ज़ोन के अधिकारियों और कर्मचारियों को मिला शिरोमणि अवॉर्ड

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

मिशन हॉस्पिटल (Mission Hospital) के आइसीयू में भर्ती किया गया है। डाक्टरों की टीम बेहतर उपचार के लिए जुटी हुई है। हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल, हादसे को लेकर कर्मचारियों में काफी आक्रोश है।

 ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: सेल के Durgapur Steel Plant में धमाका, सीनियर मैनेजर समेत 5 कर्मी झुलसे

रविवार की रात दुर्गापुर स्थित सेल के अलॉय स्टील प्लांट (Alloy Steel Plant) के स्टील मेल्टिंग शॉप-एसएमएस में हादसा हुआ है। लेडल से हॉट मेटल छलकने की वजह से सीनियर टेक्नीशियन ऋषिराज गुप्ता चपेट में आ गया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL DSP Accident: पांचों जख्मी अधिकारी-कर्मचारी Mission Hospital रेफर, दुर्गापुर स्टील प्लांट में प्रोडक्शन ठप, देखिए वीडियो

सीटू से संबद्ध हिंदुस्तान स्टील एम्प्लॉइज यूनियन (डीएसपी एवं एएसपी शाखा) के अध्यक्ष बिस्वरूप बनर्जी ने मिशन अस्पताल के डॉक्टरों से चर्चा के बाद कहा कि ऋषिराज लगभग 80% जल गया है और प्रारंभिक ड्रेसिंग आदि के बाद ऋषिराज को वेंटिलेशन पर रखा जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : Exclusive News: EPS 95 हायर पेंशन शुरू, 10 गुणा तक बढ़ रही पेंशन, SAIL BSP में शुरुआत

उन्होंने डीएसपी और एएसपी फैक्ट्री के कार्यवाहक ईडी (पीएंडए) से भी बात की और उनसे उच्चतम स्तर का उपचार प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास करने का अनुरोध किया।

बता दें कि 29 फरवरी को दुर्गापुर स्टील प्लांट के बीओएफ में हादसा हुआ था। धमाके की चपेट में सीनियर मैनेजर समेत 5 कर्मचारी आए थे।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: PPC के पूर्व विभागाध्यक्ष GP ओझा का मंत्र, कर्मियों से अच्छा बर्ताव और पहले कुछ करके दिखाओ, कदम चूमेगी कामयाबी