- भिलाई नगर निगम और बीएसपी ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर कब्जेदार के खिलाफ कार्रवाई।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई (Bhilai) में एक बार फिर कब्जेदारों के खिलाफ तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। भिलाई टाउनशिप (Bhilai Township) के बाद अब निगम क्षेत्र में एक्शन लिया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें : दुर्ग में खुल रहा सी-मार्ट, महिलाओं को मिलेगा अपना प्रोडक्ट बेचने का बाजार
नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र (Nagar Palik Nigam Bhilai Area) अंतर्गत अवैध कब्जा करने वालों पर निगरानी करते हुए उनके विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। गुरुवार को जोन 04 शिवाजी मदर टेरेसा नगर क्षेत्र (Shivaji Mother Teresa Nagar Area) में निगम के राजस्व विभाग (Revenue Department) की टीम ने खुर्सीपार के शास्त्री नगर में अवैध कब्जा कर बैकलाइन पर अतिरिक्त कमरे का निर्माण कर विकास कार्य को बाधित करने वाले के विरूद्ध बेदखली की कार्यवाही की गई।
निगम क्षेत्र में अतिक्रमण (Encroachment), अवैध निर्माण (Illegal Construction) करने वालों पर शिकंजा कसने निगम आयुक्त रोहित व्यास (Corporation Commissioner Rohit Vyas) ने अधिकारी-कर्मचारियों की टीम बनाई है, जो नियम विरूद्ध निर्माण एवं अतिक्रमण कार्य करने वालों की निगरानी करते हुए उनपर कार्यवाही कर रही है।
जोन 04 के सहायक राजस्व अधिकारी बालकृष्ण नायडू (Assistant Revenue Officer Balkrishna Naidu) ने बताया कि जोन आयुक्त के निर्देश पर वार्ड 50 शास्त्रीनगर में बीएसपी कर्मचारी (BSP Employee) के आवास संख्या 1/ए सड़क नंबर36 के बैकलाइन की रिक्त भूमि पर धनलक्ष्मी पति स्व. वेंकटश्वरलू द्वारा कब्जा कर शौचालय का निर्माण किया गया था, जिसके कारण बैकलाइन निर्माण/विकास कार्य में बाधित हो रहा था, जिसे स्वयं से हटाने जोन 04 के राजस्व विभाग द्वारा नोटिस दिया गया था।
ये खबर भी पढ़ें : दुर्ग में खुल रहा सी-मार्ट, महिलाओं को मिलेगा अपना प्रोडक्ट बेचने का बाजार
किंतु उक्त महिला द्वारा बैकलाइन (Backline) में किए गए कब्जे को नहीं हटाने के कारण गुरुवार को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में बेदखली की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान लोक कर्म विभाग के सहायक अभियंता अजय गौर (Assistant Engineer Ajay Gaur), राजस्व विभाग का अमला, पुलिस बल (Police Force), बीएसपी (BSP) का तोड़फोड़ दस्ता सहित जोन 04 के कर्मचारी उपस्थित थे।