SAIL-SPU के एके चक्रबर्ती संभालेंगे भिलाई स्टील प्लांट के ED एमएम की कमान
बीएसपी के मेटेरियल मैनेजमेंट के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर-ईडी एके भट्टा के स्थान पर नई तैनाती कर दी गई है। एके भट्टा 31 अक्टूबर को रिटायर हो गए हैं।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (SAIL) कारपोरेट आफिस ने बीएसपी के नए ईडी एमएम का नाम तय कर दिया है। भिलाई स्टील प्लांट के लिए एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के नाम का आदेश मंगलवार देर शाम जारी किया गया है। बीएसपी के मेटेरियल मैनेजमेंट के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर-ईडी एके भट्टा के स्थान पर नई तैनाती कर दी गई है। एके भट्टा 31 अक्टूबर को रिटायर हो गए हैं।
ये खबर भी पढ़े …कांग्रेसियों ने मनाया 23वां राज्य स्थापना दिवस, दुर्ग राजीव भवन 2201 दीयों से रोशन

ईडी एमएम पद पर स्टील प्रोसेसिंग यूनिट-एसपीयू के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एके चक्रबर्ती पदभार संभालेंगे। दिल्ली कारपोरेट आफिस में कार्यरत एके चक्रबर्ती को नई जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर कामर्शियल सीएमओ विनोद गुप्ता को अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है। सीएमओ के कामकाज के अलावा एसपीयू की जिम्मेदारी भी अगले आदेश तक संभालेंगे। एके चक्रबर्ती दुर्गापुर स्टील प्लांट में बतौर ईडी वर्क्स कार्य कर चुके हैं। प्लांट का अनुभव रखते हैं।
बता दें कि एके भट्टा चीफ जनरल मैनेजर इंचार्ज-प्रोजेक्ट पद से प्रमोट होकर ईडी प्रोजेक्ट बने थे। करीब दो साल तक लगातार इसी पद पर कार्यरत रहे। जून में ईडी प्रमोशन लिस्ट जारी होने के बाद काफी फेरबदल किया गया था। इसके तहत एके भट्टा को ईडी प्रोजेक्ट से हटाकर ईडी एमएम बनाया गया था। ईडी एमएम पद से ही वह रिटायर हो गए हैं। अब नए ईडी के कार्यभार संभालने का इंतजार किया जा रहा है।