सेल चेयरमैन पद के सभी दावेदार धुरंधर, हादसों में भी सबकी बराबर की हिस्सेदारी, अब होगा श्रेष्ठ में सर्वश्रेष्ठ का खिताब
अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल की चेयरमैन सोमा मंडल अप्रैल 2023 में रिटायर हो जाएंगी। इनके स्थान पर नए चेयरमैन के चयन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है। दावेदारों में 4 नाम सामने आ चुके हैं। भिलाई स्टील प्लांट, बोकारो स्टील प्लांट, दुर्गापुर स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज प्रबल दावेदारों में शामिल हैं। परफॉर्मेंस की बात करें तो तीनों का कोई सानी नहीं है। अपने-अपने क्षेत्र में धुरंधर हैं। इस्पात उत्पादन से लेकर प्रॉफिट तक बेहतर नतीजे दिए हैं। वहीं, हादसों की बात की जाए तो इन तीनों प्लांटों में पिछले दिनों हादसों ने सबको बराबर कर दिया है।
तीनों प्लांट में लगातार हादसे हो रहे। मौत तक हुई। इसलिए, इस बिंदु पर कोई एक-दूसरे से पीछे नहीं है, सबकी बराबर की हिस्सेदारी है। वहीं, चौथा नाम भावी डायरेक्टर पर्सनल केके सिंह का है। वह भी चेयरमैन पद के लिए होने वाले इंटरव्यू में शामिल होने के पात्र हैं। सेल चेयरमैन पद के इंटरव्यू में दावेदारों की पूरी कुंडली खंगाली जाती है। किस-किस आर्गनाइजेशन में काम किया। किस एरिया में काम किया। वहां कैसा रिजल्ट रहा।
ओवर ऑल परफॉर्मेंस, टेक्नीकिल, फैसला लेने की क्षमता, प्रबंधकीय गुर, इकोनॉमिक्स पर पकड़, इंडस्ट्री और मार्केट पर पकड़, रॉ-मटैरियल के नॉलेज, इम्प्लाइज का स्ट्रेंथ, वेलफेयर, सरकार के रूल्स, मार्केट एनॉलिसिस, फाइनेंस पर पकड़, मार्केट को देखते हुए प्रोडक्शन, क्वालिटी और उपलब्धता आदि सवाल इंटरव्यू में पूछे जाते हैं। खास यह कि प्लांट में आइआर कैसा है। जिला प्रशासन से सरकार तक का रिश्ता कैसा रहा। राज्य व केंद्र सरकार के साथ तालमेल कैसा है। इंटरव्यू के साथ ही पिछला ब्यौरा भी खंगाला जाता है।
प्रोजेक्ट और सेफ्टी के सवालों से भी गुजरना पड़ता है। सेल चेयरमैन पद के जो दावेदार सामने आए हैं, उनके लिए प्लांट में हुए हादसे तनाव बढ़ा सकते हैं। फिलहाल, बोकारो स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश, बीएसपी के डीआइसी अनिर्बान दासगुप्ता, दुर्गापुर एवं इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज बीपी व बीएसपी के ईडी पीएंडए इंचार्ज व भावी डायरेक्टर पर्सनल केके सिंह दावेदारों में शामिल हैं।