- डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता।
सूचनाजी न्यूज़, भिलाई। डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी इंटर एलुमनी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता (Director Incharge Trophy Inter Alumni Tennis Ball Cricket Competition) काफी रोचक हो गया है। डायरेक्टर इंचार्ज ट्राफी के दूसरे क्वाटर फाइनल का विवरण इस प्रकार है।
दूसरा क्वाटर फाइनल मैच आंध्रा यूनिवर्सिटी एवं एनआईटी राउरकेला (NIT Rourkela) की टीमों के मध्य खेला गया। एनआईटी राउरकेला ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। अपने निर्धारित 15 ओवरों में आंध्रा यूनिवर्सिटी की टीम ने 8 विकेट खोकर 111 रन का स्कोर खड़ा किया।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSL: डायरेक्टर इंचार्ज बीके तिवारी ने दिलाई शपथ, 58 अधिकारियों को दिया मंत्र
कलाशंकर ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 28 गेंदों में 54 रन बनाए जिसमें 05 आसमानी छक्के एवं 01 चौका शामिल थे। इसके जवाब में एनआईटी राउरकेला ने अच्छा खेल दिखाते हुए अपने निर्धारित ओवर में 05 विकेट खोकर मात्र 105 रन ही बना सकी।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी कोक ओवन: कर्मचारियों को मिला कर्म शिरोमणि अवॉर्ड
इस तरह आंध्रा यूनिवर्सिटी 06 रनों से मैच जीता। एनआईटी राउरकेला की ओर से सलामी बल्लेबाज संजय सिंह ने 04 छक्के लगाते हुए 17 गेंदों में 29 रनो की पारी खेली। आंध्रा यूनिवर्सिटी के कलाशंकर के शानदार अर्द्धशतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी कोक ओवन: कर्मचारियों को मिला कर्म शिरोमणि अवॉर्ड
मैन आफ द मैच की ट्राफी ओए महासचिव परन्दिर सिंह द्वारा कलाशंकर को प्रदान किया गया। इस मैच के को-आर्डिनेटर संजय तिवारी, पी अनु, अखिलेश मिश्रा एवं जे पी शर्मा थे।
इन मैचों के दौरान ओए के उपाध्यक्ष तुषार सिंह, सचिव जे पी शर्मा, जोनल प्रतिनिधि, डीपीएस बरार, पी अनु सहित ओए सदस्यगण उपस्थित रहे।