BSP Workers Union की पहल पर मॉड्यूल की व्यवस्था, कीजिए श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी सी-ऑफ का आवेदन

  • बीएसपी वर्कर्स यूनियन का प्रयास हुआ सफल। श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी  सी/ ऑफ के लिए अवकाश मॉड्यूल में प्रबंधन ने बनाई व्यवस्था।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (Steel Authority of India Limited-SAIL) के भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के कर्मचारियों को बड़ी राहत मिल गई है। बीएसपी वर्कर्स यूनियन के प्रयास से श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी  सी/ऑफ के लिए अवकाश मॉड्यूल में प्रबंधन ने व्यवस्था बना दिया है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: महिला कर्मचारियों का कॅरियर संवारने आई ‘शक्ति आन्या

अयोध्या में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के परिपेक्ष में केंद्र सरकार के निर्णय अनुसार भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) में दोपहर 2:30 बजे तक अवकाश घोषित किया गया था।

उत्पादन इकाई और अन्य आवश्यक सेवाओं के लिए कार्य पर उपस्थित रहने वाले कर्मचारियों को आधे दिन के लिए प्रति पूरक अवकाश के लिए पात्रता दी गई थी, जो कर्मी छुट्टी पर थे तथा जिनकी ड्यूटी रात्रि पाली में थी, साप्ताहिक अवकाश था, उनके लिए प्रति पूरक अवकाश की पात्रता नहीं थी।

ये खबर भी पढ़ें : हाईकोर्ट के आदेश पर पॉवर हाउस सस्ता मार्केट में 5 कब्जेदार बेदखल, आवंटित काबिज

जो कर्मचारी प्रथम, द्वितीय एवं सामान्य पाली में तथा जिनका साप्ताहिक अवकाश था, किंतु कार्य स्थल पर उपस्थित थे, उनके लिए आधा दिन के लिए प्रति पूरक अवकाश के लिए पात्रता बताई गई थी।

जारी प्रपत्र के अनुसार कैलेंडर वर्ष में दो माह के भीतर सी ऑफ लेने की अनिवार्यता थी। लेकिन कर्मचारी जिसके माध्यम से अवकाश अप्लाई कर पाते उस लीव मोड्यूल में  व्यवस्था नहीं बनाई गई थी, जबकि लगभग एक महीने का समय गुजर रहा था।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई के सेक्टर 7 में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर, मनीष पांडेय ने संभाला मोर्चा

कर्मचारी परेशान हो रहे थे। कर्मचारियों ने बीएसपी वर्कर्स यूनियन को जानकारी देते हुए समस्या दूर करने का आग्रह किया था। जिसके बारे में अविलम्ब बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) संदीप माथुर से मुलाकात किया और कर्मचारियों को हो रही परेशानी  से उनको  अवगत कराया।

ये खबर भी पढ़ें : ईपीएस 95 पेंशन,आरओसी क्लॉज: नियम स्पष्ट नहीं और मसौदा भी खराब!

मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) ने लीव मॉड्यूल पर एक्शन लिया

इस पर तत्काल एक्शन लेते हुए संदीप माथुर-मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) ने लीव मॉड्यूल में सीएण्डआईटी के माध्यम से व्यवस्था बनाने के लिए तत्परता दिखाते हुए सार्थक प्रयास किया, जिसका परिणाम यह रहा कि अब श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी का प्रतिपूरक अवकाश अप्लाई करने के लिए कर्मचारियों के लीव मॉड्यूल में व्यवस्था बना दी गई है।

जिसके माध्यम से आवश्यकता अनुसार भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के नियमित कर्मचारी प्रति पूरक अवकाश अप्लाई कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पेंशन कामगारों के लिए एक त्रासदी, EPFO को करें बंद

कार्यकारी महासचिव शिव बहादुर सिंह ने बताया

बीएसपी वर्कर्स यूनियन (BSP Workers Union) के कार्यकारी महासचिव शिव बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यूनियन का प्रयास सफल रहा। और कर्मचारियों को जो परेशानी हो रही थी, वह  बीएसपी वर्कर्स यूनियन के माध्यम से दूर की जा सकी है। इसके लिए उन्होंने प्रबंधन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

ये खबर भी पढ़ें : बड़े पिताजी कार कर रहे थे रिवर्स, ढाई साल का बच्चा आया चपेट में, मौके पर मौत

यूनियन के ये नेता बैठक में रहे मौजूद

इस अवसर पर  प्रमुख रूप से यूनियन अध्यक्ष उज्जवल दत्ता, कार्यकारी महासचिव शिव बहादुर सिंह, अतिरिक्त महासचिव टी दिलेश्वर राव, उपाध्यक्ष अमित बर्मन, सहायक महासचिव विमल कांत पांडे,रविंदर कुमार, जितेंद्र देशलहरे,राजकुमार क्षत्रिय, रविशंकर सिंह, डी आर सोनवानी, डीपी सिंह आदि उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Durgapur Steel Plant: ट्रैक्टर ने कर्मचारी को कुचला, मौके पर मौत, कर्मचारियों का हंगामा