Assembly Elections 2023: मतगणना से एक दिन पहले तक दुर्ग जिले में आया 7792 डाकमत, 9 बजे से आएगा रुझान

  • कैमरों से होगी निगरानी, स्मार्ट वॉच, मोबाइल पर प्रतिबंध। दो दिसम्बर तक 7792 डाकमत पत्र प्राप्त।

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Election) का नतीजा रविवार को घोषित हो जाएगा। 3 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। दो दिसंबर तक दुर्ग जिले में 7792 डाकमत पत्र प्राप्त हो गया है।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai News: शौचालय को अपग्रेड कर और बेहतर बनाएगा भिलाई नगर निगम, क्लीन टायलेट कैम्पेन शुरू

जिला निर्वाचन कार्यालय (District Election Office) से अधिकृत नोडल अधिकारी डाक मतपत्र अपर कलेक्टर गोकुल रावटे से प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 62 पाटन में डाकमत पत्र 1095, विधानसभा क्षेत्र क्र. 63 दुर्ग ग्रामीण में डाकमत पत्र 1415, विधानसभा क्षेत्र क्र. 64 दुर्ग शहर में डाकमत पत्र 2261, विधानसभा क्षेत्र क्र. 65 भिलाई नगर में डाकमत पत्र 955, विधानसभा क्षेत्र क्र. 66 वैशाली नगर में डाकमत पत्र 1134 एवं विधानसभा क्षेत्र क्र. 67 अहिवारा में 932 डाकमत पत्र प्राप्त हुए है।

ये खबर भी पढ़ें :  Good News: Raipur T-20 में बन गया बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, टीम India की दुनिया में हो रही तारीफ, पाकिस्तान को पछाड़ा

इनमें निर्वाचन ड्यूटी में तैनात मतदाताओं हेतु सुविधा केन्द्र से विशेष संवाहक द्वारा प्राप्त डाकमत पत्रों की संख्या 6846, डाक द्वारा प्राप्त डाकमत पत्रों की संख्या 486 और विशेष गठित मतदान दल द्वारा दिव्यांग, 80 प्लस एवं कोविड प्लस के डाकमत पत्र 460 शामिल है।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Township: 9 दिसंबर तक इन सेक्टर एरिया में सुबह 10 से दोपहर 1:30 बजे तक बिजली रहेगी गुल

सुबह 8 बजे से मतगणना होगी शुरू

श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज जुनवानी (Shri Shankaracharya Engineering College Junwani) में प्रातः 08 बजे से मतगणना की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। इस दौरान मतगणना शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशन में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मतगणना स्थल में प्रवेश हेतु सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  Big Breaking: छापेमारी से तहलका मचाने वाली ED के ऑफिस में ही पड़ी रेड, बड़ा अफसर रिश्वत लेते धराया

मतगणना से एक दिन पूर्व निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारी एवं कर्मचारियों ने विधानसभावार निर्धारित मतगणना कक्ष में अपनी उपस्थिति देकर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से प्राप्त मतों एवं डाकमत पत्रों से प्राप्त परिणामों की गिनती तथा टेबलवार निर्धारित प्रपत्रों को पूर्ण करने तथा सुरक्षा व्यवस्था का पूर्वाभ्यास किया।

ये खबर भी पढ़ें :  Coal News: नवंबर में कोयला प्रोडक्शन 37% और डिस्पैच 55% बढ़ा

निर्धारित मतगणना कक्ष में मतगणना कार्य से संबंधित दिशा निर्देश दिये। रिटर्निंग अधिकारियों ने सहायक मतगणना अधिकारी-कर्मचारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ईव्हीएम लाने-ले जाने वाले कर्मचारियों को क्रमवार स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक सावधानीपूर्वक जाने के निर्देश दिए गए।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: मतगणना स्थल पर ले जा सकेंगे ये सामान, इलेक्शन कमीशन की हरी झंडी

मतगणना कक्ष में मोबाइल फोन, आई पेड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बीडी, सिगरेट, गुटका सामग्री लाना प्रतिबंधित है। मीडिया सेंटर में टीवी, वाई फाई सहित समुचित आवश्यक व्यवस्था की गई है।

ये खबर भी पढ़ें :  CG Election 2023: 15 साल जिस BJP नेता ने हराया, काउंटिंग से पहले उसी के बंगले पहुंचे कांग्रेस कैंडिडेट