सावधान! भिलाई इस्पात संयंत्र के हृदय स्थल इस्पात भवन में है जहरीला सांप, आप रहें सतर्क

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के हृदय स्थल इस्पात भवन में जहरीला सांप घुसा हुआ है। कॉफी हाउस में सुबह करीब साढ़े 8 बजे कर्मचारियों की नजर सांप पर पड़ी। कैश काउंटर के नीचे रखे एक बॉक्स में सांप घुसकर बैठा था। बाक्स के अंदर हलचल होने की आवाज से कर्मचारी भांप गए कि इसमें कुछ है। जैसे ही उसे बाहर निकाला तो सांप नजर आया।

ये खबर भी पढ़ें:पब्लिक सेक्टर यूनिटों को बेचने, विनिवेश, ज्वाइंट वेंचर पर अब फैसला लेने का अधिकार बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को

यह देख कई लोग पीछे हट गए, तभी एक वेटर ने तत्काल लकड़ी ली और बाक्स को बाहर खींचा। काफी हाउस के बाहर निकालते ही सांप सक्रिय हो गया और फौरन बाक्स से बाहर निकल आया। काफी हाउस की तरफ लोग खड़े थे, इसलिए वह बाहर से तरफ भागा। इसी दरमियान एक कुत्ते की नजर सांप पर पड़ी, उसे दबोचने की कोशिश करता ही रहा, तभी सांप इस्पात भवन के अंदर घुस गया। इस्पात भवन के पिछले हिस्से से वह अंदर घुस चुका है।

ये खबर भी पढ़ें:एनजेसीएस सब-कमेटी में सम्मानजनक हो वेतन समझौता, दबाव बनाने के लिए 25 को इस्पात भवन के बाहर प्रदर्शन

इस्पात भवन के कर्मचारियों ने सांप की जान बचाई है, लेकिन इस्पात भवन में घुसने की जानकारी लगते ही कइयों के होश उड़े हुए हैं। बीएसपी के आइआर विभाग के पूर्व मुखिया राजीव मेनन ने इस पूरे वाक्या का वीडियो वाट्सएप ग्रुप में शेयर किया। सूचनाजी.कॉम को राजीव मेनन ने बताया कि उनके एक परिचित ने इस्पात भवन से यह वीडियो भेजा था, आज सुबह का ही वाक्या है। सबसे अच्छी चीज यह थी कि सांप को जिंदा छोड़ा गया है।

ये खबर भी पढ़ें:Privatization Of FSNL: 43 साल से मुनाफा कमाने वाली एफएसएनएल की संपत्ति कर्मचारी हैं, आज इन्हीं का भविष्य अंधकारमय

"AD DESCRIPTION";

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!