Suchnaji

Automobile News: इंडिया में हाइब्रिड कार की लॉन्चिंग की तैयारी में हुंडई, जानिए कंपनी की लंबी-चौड़ी प्लानिंग

Automobile News: इंडिया में हाइब्रिड कार की लॉन्चिंग की तैयारी में हुंडई, जानिए कंपनी की लंबी-चौड़ी प्लानिंग
  • आगामी महीनों में कई भारतीय और विदेशी कंपनियों की नजर भारत में जमी हुई है। यहां कई कपनी की आगामी दिनों में हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक कारें लॉन्चिंग की तैयारी चल रही है।

सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। ऐसा माना जाता है कि जिस कंपनी की कार को कोई लंबे समय तक यूज कर लें तो वह अगली कार परचेसिंग में अपनी पूर्व कार कंपनी पर जरूर ध्यान देता है। क्योंकि कार यूजर कंपनी के फीचर, स्पेसिफिकेशन, सर्विस आदि से फ्रैंडली हो चुका होता है।

ये खबर भी पढ़ें : CG Board 10th-12th Result 2024: 9 मई को यहां देखिए रिजल्ट   

AD DESCRIPTION

ऐसे में हुंडई की कारें यूज करने वालों के लिए एक गुड न्यूज है। साथ ही अगर आप भी भारतीय बाजार में अपकमिंग हाईब्रिड कारों का वेट कर रहे है तो आपके लिए हम एक शानदार अपडेट लेकर आए है। भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में हाइब्रिड सेगमेंट की कई कारें लॉन्च होने वाली है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Higher Pension: EPFO, 38 हजार पेंशन, इंवेस्टमेंट, रिटर्न और कैलकुलेशन पर बड़ा दावा

हुंडई मोटर ग्रुप अपनी पहली हाइब्रिड कार की लॉचिंग की प्लानिंग कर रहा है। सूत्रों की मानें तो हुंडई भारतीय बाजार में वर्ष 2026 तक कई हाइब्रिड कारों को लॉन्च कर सकता है। कंपनी हाइब्रिड कारों की लॉन्चिंग के लिए बड़े उपभोक्ता केन्द्र भारतीय बाजार में नजर जमाए हुए है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Higher Pension: EPFO, 38 हजार पेंशन, इंवेस्टमेंट, रिटर्न और कैलकुलेशन पर बड़ा दावा

जानकारों ने बताया कि हुंडई मोटर ग्रुप अपने सबसे अधिक सेलिंग होने वाले मिड साइज हाइब्रिड स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स (SUV) पर सबसे ज्यादा फोकस कर रहा है। हाइब्रिड कारों के लिए यह निर्णायक फेरबदल भारत के उपभोक्ताओं की बढ़ती जरूरतों के प्रति हुंडई की प्रतिक्रिया को प्वॉइंटआउट करती है, जिसने इलेक्ट्रिक कारों के साथ ही साथ हाइब्रिड टेक्नालॉजीस के प्रति भारतीय उपभोक्ताओं के झुकाव को प्रदर्शित किया है।

आगामी महीनों में कई भारतीय और विदेशी कंपनियों की नजर भारत में जमी हुई है। यहां कई कपनी की आगामी दिनों में हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक कारें लॉन्चिंग की तैयारी चल रही है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Pension: पेंशन को लेकर EPFO और सरकार को 4 सुझाव, पेंशन योग्य वेतन सीमा में संसोधन से बढ़ेगा पैसा