- भारतीय बाजार में हुंडई की सफलता का श्रेय क्रेटा, आयनिक पाइव, एक्सटर, अल्काजार, ऑरा और वर्ना जैसी बेहद लोकप्रिय मॉडलों को जाता है।
सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। ऑटोमाबाइल सेक्टर्स (Automobile Sector) में हर रोज नए अपडेट आ रहे है। हफ्ते और पखवाड़े भर के भीतर ही नए स्पेसिफिकेशंस के साथ नई कारें लॉन्च हो रही है। ऐसे में किसी कंपनी का मार्केट में अपनी बिक्री को बरकरार रखना और वृद्धि करना एक बहुत बड़ी चुनौती बन चुकी है।
लेकिन एक कंपनी ने अपने एक स्पेशल मॉडल को ताबड़तोड़ बेच डाला। इतना बेच डाला की हर जगह जबरदस्त चर्चा हो रही है। सिर्फ एक महीने में कार की 50 हजार यूनिट्स तक की तगड़ी बिक्री हो चुकी है।
ये खबर भी पढ़ें : सेक्टर 9 हॉस्पिटल में हादसा, मजदूर की मौत, मचा कोहराम
हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स (SUV) श्रेणी में शानदार बिक्री को प्राप्त किया है। हुंडई कंपनी ने बीते महीने अप्रैल 2024 में अच्छी बिक्री को हासिल किया है। कंपनी की रिपोर्ट्स पर नजर डाले तो हुंडई ने अप्रैल 2024 में कुल 63 हजार सात सौ एक (63,701) यूनिट कारें बेची है।
इसमें 50 हजार दो सौ एक (50,201) यूनिट घरेलू बिक्री और 13 हजार पांच सौ (13,500) यूनिट को निर्यात किया गया है। कंपनी के निर्यात का दर भी साल-दर-साल 9.5 फीसदी की उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी को दर्ज किया है।
ये खबर भी पढ़ें : CM साय के घर में तगड़ी वोटिंग, रायपुर-बिलासपुर पीछे, दुर्ग-भिलाई में भारी उत्साह
हुंडई मोटर इंडिया ने कंपनी की वेन्यू, क्रेटा और एक्सटर जैसे मॉडल पर अधिक फोकस किया है। इस मॉडल्स ने की हुंडई इंडिया को सामूहिक रूप से घरेलू बिक्री में शानदार ढ़ंग से 67 फीसदी की बढ़ोत्तरी का योगदान दिया है।
ये खबर भी पढ़ें : सेक्टर 9 हॉस्पिटल में हादसा, मजदूर की मौत, मचा कोहराम
इन मॉडल्स ने दिलाई सफलता
जानकार बताते है कि भारतीय बाजार में हुंडई की सफलता का श्रेय क्रेटा, आयनिक पाइव, एक्सटर, अल्काजार, ऑरा और वर्ना जैसी बेहद लोकप्रिय मॉडलों को जाता है। कंपनी के इन मॉडल्स की बढ़ती डिमांड ने बीते वित्त वर्षों में कंपनी को प्रतिस्पर्धी ऑटो मार्केट में शीर्ष की सूची में बरकरार रखा।
ये खबर भी पढ़ें : सेक्टर 9 हॉस्पिटल में हादसा, मजदूर की मौत, मचा कोहराम