- महात्मा गांधी कला मंदिर सिविक सेंटर भिलाई, जिला-दुर्ग में बुधवार को संध्या 5 बजे से कार्यक्रम प्रारंभ होगा।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों को साइबर अपराध से बचाने व जागरूक करने के उद्देश्य से एक बड़ा कार्यक्रम हो रहा है। दुर्ग जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, बीएसपी के ईडी एचआर पवन कुमार संबोधित करेंगे।
भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन एवं बीएसपी एससी/एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन भिलाई के द्वारा साइबर अपराध पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, क्योंकि आजकल साइबर अपराधी कई प्रकार से साइबर अपराध को अंजाम देने लगे हैं।
कई नागरिक, महिलाएं, विद्यार्थी, कर्मचारी, अधिकारी साइबर अपराधी के चंगुल में फंस जा रहे हैं। साइबर अपराध पर एक जागरूकता कार्यक्रम डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए व्यक्तियों और संगठनों को शिक्षित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
इसका उद्देश्य ऑनलाइन खतरों के बारे में समझ बढ़ाना, सुरक्षित प्रथाओं को बढ़ावा देना और साइबर हमलों से बचने के लिए आवश्यक ज्ञान प्रदान करना है। महात्मा गांधी कला मंदिर, सिविक सेंटर भिलाई, जिला-दुर्ग (छ.ग.) में बुधवार को संध्या 5 बजे से कार्यक्रम प्रारंभ होगा कार्यक्रम प्रारंभ होने के पूर्व तथागत म्यूजिकल ग्रुप द्वारा सुगम संगीत प्रस्तुत किया जाएगा। साइबर अपराध से नागरिकों को सुरक्षित रहने के लिए पुलिस प्रशासन एवं विशेषज्ञओ की टीम द्वारा इसकी जानकारी दी जाएगी।
एसोसिएशन के अध्यक्ष कोमल प्रसाद ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन पूर्व ही से अपने कार्मिकों एवं नगर स्थित नागरिकों की सुरक्षा के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है। भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन बी.एस.पी. एससी/एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन भिलाई समस्त नागरिकों से अपील है करता है कि, अधिक से अधिक संख्या में नागरिक, महिलाएं, विद्यार्थी, व संयंत्र में कार्यरत एवं सेवा निवृत्त कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित होकर जागरूकता कार्यक्रम का लाभ उठाएं।