बाप रे…! दुर्ग जिला अस्पताल के 38 डाक्टर और 70 नर्स गैर हाजिर, संभागायुक्त के छापेमारी से खुला राज
-निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सकों की उपस्थिति का जायजा लिया।
-33 चिकित्सा अधिकारी व विशेषज्ञ चिकित्सक एवं 5 संविदा अनुबंधित चिकित्सा अधिकारी अनुपस्थित पाए गए।
-कड़ी नाराजगी जताते हुए सभी चिकित्सकों को कारण बताओं नोटिस थमाया गया।
सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। जिला अस्पताल दुर्ग में बुधवार को उस समय हड़कंप मचा, जब संभागायुक्त महादेव कावरे ने छापा मारा। सुबह 09:30 बजे जिला अस्पताल दुर्ग में अचानक दबिश दी।
ये खबर भी पढ़े …हे राम…! दुनिया का इकलौता डांस, जो आत्मा से करता है बातचीत
निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सकों की उपस्थिति का जायजा लिया, जिस दौरान 33 चिकित्सा अधिकारी व विशेषज्ञ चिकित्सक एवं 5 संविदा अनुबंधित चिकित्सा अधिकारी अनुपस्थित पाए जाने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए सभी चिकित्सकों को कारण बताओं नोटिस थमाया।
इसी प्रकार नर्सेस की उपस्थिति रजिस्टर के अवलोकन करने पर 70 नर्सेस के हस्ताक्षर नहीं पाए जाने पर सभी संबंधितों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। संभागायुक्त कावरे ने जिला अस्पताल दुर्ग वाय के शर्मा को निर्देशित किया की सभी विभागों के संबंधित चिकित्सक, अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यालयीन निर्धारित समय एवं अपनी पालियों में उपस्थित रहे।
ये खबर भी पढ़े … बस्तर ट्राइबल टैटू का जुनून चढ़ा युवाओं पर, कमाई का मिला जरिया
साथ ही कावरे द्वारा जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य संबंधी उपकरणों की उपलब्धता एवं उसके मेंटेनेंस के संबंध में चर्चा की गई एवं उसके व्यवस्थित रख रखाव के निर्देश दिए।