Suchnaji

BAKS Bhilai ने RFID के खिलाफ कहा-पहले वेज रिवीजन, इंसेंटिव पर पैसा करें खर्च

BAKS Bhilai ने RFID के खिलाफ कहा-पहले वेज रिवीजन, इंसेंटिव पर पैसा करें खर्च
  • कर्मचारियों का 7 साल से वेज रिवीजन अधूरा है। इंसेंटिव रिवार्ड 2007 से संशोधित नहीं हुआ है।  

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ भिलाई ने निदेशक प्रभारी भिलाई इस्पात संयंत्र को पत्र लिखकर आरएफआईडी को लागू न करने की सलाह दिया है।

AD DESCRIPTION

अपने पत्र में यूनियन महासचिव अभिषेक सिंह ने आरआएफआईडी पर सवाल उठाते हुए लिखा है कि जब प्रत्येक विभाग/अनुभाग में विभागाध्यक्ष, अनुभागाध्यक्ष हैं तो सिर्फ उपस्थिति लेने के लिए करोड़ों रुपया का मशीन लगाना कहां से न्यायोचित है। अपने अधिकारियों का प्रबंधकीय क्षमता का उपयोग करने के बदले प्रबंधन बगैर यूनियन से चर्चा किए सिर्फ हाजिरी लेने के लिए करोड़ों रुपया मशीन पर खर्च कर रही है।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

वहीं कर्मचारियों का 7 साल से वेज रिवीजन अधूरा है। इंसेंटिव रिवार्ड 2007 से संशोधित नहीं हुआ है।  एक ही कार्यस्थल पर अधिकारी तथा कर्मचारी कार्य करते हैं तो कर्मचारियों को भी 15 सीएल, 7 आरएच तथा 30 ईएल की सुविधा मिलनी चाहिए। वहीं, स्थानीय सुविधाओं की स्थिति भी खराब है। रेस्ट रूम, शौचालय, पानी, पंखा, लाइट आदि की व्यवस्था भी खराब ह। बीएसपी आवासों का अनुरक्षण भी खराब है।

अपने पत्र के माध्यम से महासचिव अभिषेक सिंह ने मांग किया है कि प्रबंधन पहले कर्मचारियों के बकाया मुद्दो पर धन खर्च करे, तब जाकर अन्य मुद्दों पर धन खर्च करे।

बयान

अभिषेक सिंह ने कहा कि अगर नियंत्राधिकारी अनुशासित हों तो कोई भी कर्मचारी ड्युटी में लापरवाही नहीं कर सकता है। वर्षों से विभागाध्यक्ष और अनुभागाध्यक्ष ही दैनिक उपस्थिति लेते आ रहे हैं। उनकी प्रबंधकीय क्षमता का उपयोग करने की जगह मशीन को बढ़ावा दिया जा रहा है, जो कि गलत है।