Basant Panchami 2025: अलग-अलग डिपार्टमेंट के बजाए सामूहिक रूप से कल्याण कॉलेज में मनाया बसंत पंचमी, मां सरस्वती की उपासना

Basant Panchami 2025 Basant Panchami celebrated collectively in Kalyan College instead of separate departments, worship of Maa Saraswati
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.विनय शर्मा ने बसंत पंचमी की सनातन परंपरा और प्राकृतिक बदलाव और इनके अंतर्संबंधों को रेखांकित किया।

कल्याण कॉलेज के कर्मचारी पंडित कृष्णा शर्मा ने मंत्रोच्चार कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई के सेक्टर-7 स्थित कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बसंत पंचमी पर्व मनाया गया। इस दौरान विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा और अर्चना की गई।

कॉलेज में हर वर्ष बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की आराधना करने और पर्व आयोजित करने की परंपरा रही है। लेकिन इस बार निर्णय लेकर अलग-अलग विभाग वार के बजाए सामूहिक रूप से मां सरस्वती का वंदन और पूजन कर प्रसाद वितरण किया गया।

सबसे पहले महाविद्यालय के कर्मचारी पंडित कृष्णा शर्मा ने मंत्रोच्चार कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद राजनीति विज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ.मणिमेखला शुक्ला ने अपने चिर-परिचित अंदाज में सरस्वती जी का वंदन किया।

डॉ.शुक्ला के सुमधुर आवाज ने मौजूद सभी लोगों को भाव-विभोर कर दिया। इसके बाद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.विनय शर्मा ने माइक संभाला। उन्होंने बसंत पंचमी की सनातन परंपरा और प्राकृतिक बदलाव और इनके अंतर्संबंधों को सारगर्भित ढंग से रेखांकित किया। इसके बाद नारियल, फल और मिष्ठान का भोग लगाकर सभी को वितरित किया गया।

इस दौरान कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.विनय शर्मा, उप प्राचार्य डॉ.लखन चौधरी, महाविद्यालयीन सामूहिक सरस्वती पूजन कार्यक्रम की सूत्रधार डॉ.मणिमेखला शुक्ला, समाजशास्त्र विभाग के प्रभारी डॉ.के.एन.दिनेश, विज्ञान संकाय के प्रभारी डॉ.गुणवंत चंद्रौल, वाणिज्य विभाग के प्रभारी डॉ.सलीम अकील, हिंदी विभाग से डॉ.फिरोजा जाफर अली, पूजा विश्वकर्मा, शिक्षा संकाय की प्रभारी डॉ.बनीता सिन्हा, डॉ.एन.पापा राव, डॉ.कविता वर्मा, डॉ.अनिर्बन चौधरी, गणित विभाग के अध्यक्ष डॉ.मयूर पूरी गोस्वामी, बायोटेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट की हेड डॉ.सौम्या खरे, अविनाश तिवारी, अंग्रेजी विभाग की डॉ.अरुणा चौबे व अन्य प्राध्यापक, महाविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी, शोधार्थी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।