पीएम मोदी के चेहरे पर भिलाई बीएमएस मांग रहा वोट, राउरकेला बीएमएस ने कहा-टी-शर्ट से तत्काल हटाएं फोटो…
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के यूनियन चुनाव में पीएम मोदी की फोटो इस्तेमाल करने पर सवाल उठ गए हैं। भारतीय मजदूर संघ-बीएमएस भिलाई ने पीएम मोदी के चेहरे वाली टी-शर्ट को पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को पहनाया है। बीएमएस से ही संबद्ध राउरकेला इस्पात कारखाना कर्मचारी संघ ने इस पर आपत्ति जताई है। अध्यक्ष हिमांशु शेखर बल ने भिलाई बीएमएस के पदाधिकारियों पर ही सवाल उठा दिया है। कहा-बीएमएस के संस्थापक दत्तोपन्त ठेंगड़ी (Dattopant Thengadi) जी की ही फोटो सिर्फ प्रयोग में लाई जाती है। संस्थापक को छोड़कर पीएम की फोटो लगाना उचित नहीं है। यह बीएमएस की परंपरा नहीं है। इस तरह की फोटो लगाकर प्रचार करना गलत है।
बीएमएस गैर राजनीतिक संगठन है। इस तरह की हरकत बीएमस के लिए ठीक नहीं है। हम लोग कर्मचारियों के मुद्दों पर सरकार के खिलाफ लड़ते हैं। कर्मचारियों का मुद्दा हल नहीं हुआ है, अब भी लंबित है। कर्मचारियों ने हड़ताल तक किया है। कर्मचारी आज भी समस्याओं से जूझ रहे हैं। वेतन समझौता के खिलाफ बीएमएस है। इसी शासन में वेतन समझौता हुआ है। ऐसे में पीएम मोदी की फोटो लगाकर बीएमएस की विचारधारा को नुकसान पहुंचाया गया है। इसे तत्काल बंद करना चाहिए। चुनाव प्रचार अभियान में पीएम मोदी के चेहरे का इस्तेमाल बिल्कुल न किया जाए।

इधर-बीएमएस भिलाई के कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि कार्यकर्ताओं की भावनाओं की कद्र करते हुए यूनियन ने 250 टी-शर्ट की व्यवस्था की है। यही टी-शर्ट पहनकर पदाधिकारी प्लांट से बाजार और टाउनशिप में प्रचार अभियान चला रहे हैं। बीएमएस की सोच को जाहिर करते हुए पदाधिकारी समर्थन में वोट मांग रहे हैं। पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। इसी तरह प्रचार वाहन की भी व्यवस्था की जा रही है। आडियो के माध्यम से बीएमएस कर्मचारियों से वोट मांगेगा। कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए संकल्प लिया गया है। आगे क्या-क्या कार्य करना है, उसी आडियो क्लिप कर्मचारियों के बीच पेश की जाएगी। बीएसपी के सभी प्रवेश द्वार, बोरिया गेट और टाउनशिप के सेक्टर एरिया में प्रचार वाहन चलेगा।