भिलाई चेंबर गौरव दिवस: छत्तीसगढ़ के व्यापारियों का महाकुंभ, दिनकर बसोतिया को भिलाई रत्न

Bhilai Chamber Gaurav Divas Historic Mahakumbh of the Traders of Chhattisgarh
  • भिलाई चैंबर आने वाले समय में व्यापार, उद्योग और सामाजिक विकास के लिए और भी बड़े कदम उठाएगा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्स्ट्रीज, भिलाई द्वारा आयोजित गौरव दिवस समारोह में पूरे छत्तीसगढ़ से आए व्यापारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। यह आयोजन व्यापारिक एकता, सम्मान एवं प्रेरणा का एक भव्य महाकुंभ सिद्ध हुआ।

कार्यक्रम में व्यापार, उद्योग, महिला सशक्तिकरण एवं युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने से जुड़े विभिन्न विषयों पर सारगर्भित सत्र आयोजित किए गए। कार्यक्रम में भिलाई चेम्बर के चेयरमेन दिनकर बसोतिया को प्रदेश के सबसे बड़े सेल डीलर होने एवं युवाओं को प्रेरित करने वाले नेतृत्व के लिए “भिलाई रत्न” सम्मान से अलंकृत किया गया।

वहीं कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष नंदन जैन ने भिलाई चैंबर के उत्कृष्ट आयोजन की सराहना करते हुए “चेंबर रत्न” सम्मान प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया।

इसी अवसर पर व्यापार और समाज में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रकाश सांखला, अशोक राठी, सुनील मध्यानी, कांतिलाल बोदरा, शिव चंद्राकर एवं सीए पायल जैन को “चेंबर गौरव” सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चैंबर प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने कहा कि “भिलाई चैंबर गौरव दिवस केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के व्यापारी समाज की एकजुटता, सम्मान और सामूहिक प्रगति का प्रतीक है।

प्रदेशभर से आए व्यापारियों की उपस्थिति यह दर्शाती है कि चैंबर व्यापार, उद्योग और युवाओं के हित में निरंतर सशक्त भूमिका निभा रहा है। ऐसे आयोजनों से व्यापारी समाज को नई दिशा और ऊर्जा मिलती है।”

भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गार्गी शंकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि “भिलाई चैंबर का उद्देश्य केवल व्यापारिक हितों की रक्षा ही नहीं, बल्कि समाज और युवा पीढ़ी को प्रेरित कर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाना है। गौरव दिवस के माध्यम से हमने उन व्यक्तित्वों को सम्मानित किया है जिन्होंने अपने परिश्रम, ईमानदारी और दूरदर्शिता से व्यापार जगत में नई मिसाल कायम की है।

वहीं चेयरमेन दिनकर बासोतिया ने सम्मान प्राप्त करने के पश्चात कहा कि भिलाई रत्न सम्मान मेरे लिए व्यक्तिगत नहीं, बल्कि पूरे भिलाई चैंबर और व्यापारी समाज के विश्वास का प्रतीक है। युवाओं को व्यापार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देना ही मेरा लक्ष्य है।

भिलाई चैंबर आने वाले समय में व्यापार, उद्योग और सामाजिक विकास के लिए और भी बड़े कदम उठाएगा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र निर्माण में व्यापारी समाज की भूमिका को और अधिक सशक्त बनाने के संकल्प के साथ हुआ।

इस अवसर पर मनीष पांडेय, मनोहर कृष्णानी, सुनील मिश्रा, रितेश अग्रवाल, शिवराज शर्मा, गौरव मोंगिया, चिन्ना राव, सरमद इमाम, राजेश शर्मा, विजय मिश्रा, रामू राव, लक्ष्मण दास बख्तियानी, अखिलेश सिंह सहित बड़ी संख्या में चेम्बर के पदाधिकारी, सदस्यगण एवं व्यापारीगण उपस्थित थे।