भिलाई नगर निगम ने सेक्टर-7 के 11 मकानों से लिया पानी का सैंपल, सभी रिपोर्ट ओके, बीएसपी बोला-हर स्ट्रीट पर रहेगा फोकस, 9109169759 पर आप करें शिकायत
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप में गंदे पानी की सप्लाई को लेकर पूर्व में काफी हंगामा होता रहा है। सवाल उठते रहे। लेकिन अब हालात काफी हद तक सुधरते जा रहे हैं। भिलाई नगर निगम की टीम ने सेक्टर-7 के 11 आवासों में पानी का सैंपल लिया। जांच के बाद रिपोर्ट सार्वजनिक की गई। निगम की रिपोर्ट के मुताबिक शुद्ध पानी की सप्लाई हो रही है। 11 सैंपल में पानी की गुणवत्ता को लेकर कोई आपत्ति दर्ज नहीं की गई है। नगरवासियों की सुविधा हेतु नगर सेवाएं विभाग के पीएचई विभाग ने गंदे पानी के शिकायत के लिए मोबाइल नंबर जारी किया है। भिलाई टाउनशिप के लोग गंदे पानी की शिकायत मोबाइल नंबर-9109169759 पर कर सकते है।
मंगलवार को भिलाई नगर निगम की टीम ने सेक्टर-7 एवेन्यू-A में पानी का सैंपल लिया। बोतलों व बाल्टी में पानी देखने पर साफ नजर आ रहा था, जिसे लैब में भेजा गया। परंतु कुछ बीएसपी कर्मचारियों ने शिकायत किया कि पानी शुरुआत में खराब आता है। कभी-कभी पानी में छोटे कीड़े भी साथ नजर आते हैं। इस पर बीएसपी की पीएचई की टीम ने 11:30 बजे से एक बजे तक ब्लॉक नंबर-33 से 38 के सभी घरों की पानी रखने वाली टंकियों की जांच की। सभी घरों में पानी में कोई भी भी खराबी या गंदगी नहीं पाई गई।
सभी स्टोरेज किए गए पानी को चेक किया गया। सैंपल लेकर लैब में टेस्ट किया गया। कहीं भी गुणवत्ता में कमी नहीं पाई गई। जिस घर में (38 F) छोटे कीड़े आने की शिकायत की गई थी, उस घर में भी टंकी का पानी चेक किया गया तथा सैंपल लिया गया। यहां पानी साफ नजर आ रहा था और सैंपल रिपोर्ट में भी गुणवत्ता में खराबी नहीं पाई गई।

फिर भी बीएसपी की पीएचई की टीम पानी की लाइन को खुदाई करके कारणों की जांच में जुट गई है। कोई भी गड़बड़ी पाई जाने पर तुरंत सुधारने में टीम जुटी। विभाग का कहना है कि बीएसपी की पीएचई की टीम स्वच्छ व साफ पानी सप्लाई करने के लिए दिन रात मेहनत कर कोशिश कर रही है, ताकि सभी रहवासियों को स्वच्छ और शुद्ध पीने का पानी मिल सके। वहीं, भिलाई इस्पात संयंत्र ने भिलाई टाउनशिप के गंदे पानी की समस्या के समाधान के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है।
इस समिति के चेयरमेन, मुख्य महाप्रबंधक (इनवायरमेंट मैनेजमेंट) डीएल मोइत्रा हैं। इस समिति के सदस्यों में महाप्रबंधक (जल प्रबंधन विभाग) उत्पल दत्ता, महाप्रबंधक (नगर सेवाएं विभाग-टीईडी) एवं संयोजक संजय कुमार, उप महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस-8) एसके दोकानिया, उप महाप्रबंधक (इनवायरमेंट मैनेजमेंट) विष्णु पाठक, उप महाप्रबंधक (नगर सेवाएं विभाग) रवि फुले, उप महाप्रबंधक (नगर सेवाएं विभाग-पीएचई) डीसी सिंह, सहायक महाप्रबंधक (नगर सेवाएं विभाग-पीएचई) सुनील झा, सहायक महाप्रबंधक (जल प्रबंधन विभाग) रिजवान खान, सहायक महाप्रबंधक (एसएमएस-3) कमल किशोर शामिल हैं।