Suchnaji

Bhilai Steel Plant: BSP ने 2021-2022 से 18.2% ज्यादा किया फिनिश्ड स्टील प्रोडक्शन, बना रिकॉर्ड

Bhilai Steel Plant: BSP ने 2021-2022 से 18.2% ज्यादा किया फिनिश्ड स्टील प्रोडक्शन, बना रिकॉर्ड
  • संयंत्र ने वर्तमान वित्त वर्ष के अप्रैल 2022 से फरवरी 2023 तक की अवधि में अब तक का सर्वश्रेष्ठ फिनिश्ड स्टील प्रोडक्शन किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) के भिलाई स्टील प्लांट के लिए 21 मार्च का दिन खास रहा। फिनिश्ड स्टील प्रोडक्शन में एक नया दैनिक कीर्तिमान बनाया गया। संयंत्र में फिनिशिंग मिल यूनिवर्सल रेल मिल और रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल, जो भारतीय रेलवे के लिए रेल का उत्पादन करती हैं।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:  Bhilai Steel Plant: बगैर हेलमेट बाइक भगा रहे मजदूर को रोकने पर हंगामा, CGM-URM ने कहा-गेट पास करो कैंसिल, सतर्क हो जाएं आप भी…

मर्चेंट मिल जो टीएमटी बार्स, एंगल्स, चैनल्स का उत्पादन करती हैं। वायर रॉड मिल जो प्लेन और टीएमटी वायर रॉड का उत्पादन करती है। बार एंड रॉड मिल जो टीएमटी बार और वायर रॉड दोनों का उत्पादन करती है तथा प्लेट मिल जो विभिन्न ग्रेड के प्लेटों का उत्पादन करती है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL EL Encashment 2023: ईएल नकदीकरण का लाभ लेने 31 मार्च तक करें आवेदन, अगर 24 तक किया आवेदन तो मार्च की सैलरी संग मिलेगी रकम

21 मार्च प्लांट को सभी फिनिशिंग मिलों ने संयुक्त रूप से 17,049 टन फिनिश्ड प्रोडक्शन करते हुए 23 मार्च 2022 को उत्पादित 16,354 टन फिनिश्ड स्टील प्रोडक्शन के पिछले सर्वश्रेष्ठ को रिकॉर्ड को पार किया।

ये खबर भी पढ़ें:  SAIL E0 Exam: जूनियर ऑफिसर परीक्षा में दें बोनस अंक और हटाएं रिजनिंग में क्वालीफाई मार्क

यह उल्लेखनीय है कि संयंत्र ने वर्तमान वित्त वर्ष के अप्रैल 2022 से फरवरी 2023 तक की अवधि में अब तक का सर्वश्रेष्ठ फिनिश्ड स्टील प्रोडक्शन करते हुए 3,990,186 टन का उत्पादन किया है, जो वित्तीय वर्ष 2021-22 की अप्रैल से फरवरी की अवधि में दर्ज किए गए 3,375,855 टन के पिछले प्रोडक्शन रिकॉर्ड से कहीं अधिक है। इस प्रकार संयंत्र ने फिनिश्ड स्टील प्रोडक्शन में पिछले वित्त वर्ष 2021-2022 की इसी अवधि की तुलना में 18.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।