Bhilai Steel Plant Accident: बीएसपी हादसों पर जागे प्रबंधन, सुरक्षा की समीक्षा और जिम्मेदारी हो तय

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट में एक बार फिर हादसा हो गया है। स्टील मेल्टिंग शॉप-2 में लगातार दूसरे दिन कन्वर्टर में हादसा हुआ है। 120 टन हॉट मेटल का लेडल ऊंचाई से गिरने की वजह से चार कर्मचारी इसकी चपेट में आ गए। लेडल में ब्लास्ट हुआ। एक नियमित कर्मचारी और तीन ठेका मजदूर इसकी जद में आए हैं। पांचों घायलों को मेन मेडिकल पोस्ट लाया गया है, जहां प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। गंभीर रूप से झुलसे मजदूर शैलेंद्र कुमार को सेक्टर-9 अस्पताल रेफर किया गया है। हॉट मेटल की वजह से आग लग गई है। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने में मशक्कत कर रही है।

बताया जा रहा है कि एलएफ-1 में हादसा हुआ है। एसएमएस-2 के कन्वर्टर-3 से हॉट मेटल को लेडल में डालकर ट्रेन के जरिए एलएफ-2 ले जाते समय हादसा हुआ। लेडल का एक तरफ का हुक ख्रुल गया। इससे 120 टन हॉट मेटल से भरा लेडल छटक गया। दहकता हुआ इस्पात नीचे गया। वहां काम कर रहे कर्मचारी इसकी चपेट में आ गए। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस पहुंची।

120 टन का लेडल टूटने की वजह से हाॅट मेटल छटकने से जख्मी कर्मचारियों को मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया। दो गंभीर बताए जा रहे हैं, जबकि एक सामान्य बताया जा रहा है। घायलों को मेन मेडिकल पोस्ट में उपचार चल रहा है। प्राथमिक उपचार के बाद सेक्टर-9 हॉस्पिटल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया जाएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वेसुवियस कंपनी के ठेका कर्मचारी चपेट में आए हैं। मेन मेडिकल पोस्ट में सभी को लाया गया है।

घायलों में 35 वर्षीय एसीटी चंद्रशेखर साहू, 35 वर्षीय संजय कुमार, 32 वर्षीय शैलेश कुमार 30 फीसद जला, 30 वषी्रय योगेश कुमार 15 प्रतिशत जला। घायलों ने बताया कि सांस फुलने की शिकायत भी आई। घायलों के पीठ, पैर और हाथ पर हॉट मेटल छिटक लगा है। नियमित कर्मचारी चंद्रशेखर साहू के हाथ में चोट लगी है, जिसे डिस्चार्ज कर दिया गया है।

बता दें कि शुक्रवार रात करीब ढाई बजे स्टील मेल्टिंग शॉप-2 के कन्वर्टर-3 में भी हादसा हुआ था। मेटल पोरिंग के दौरान ब्लास्ट हुआ था, जिससे संयंत्र कर्मी 58 वर्षीय मान सिंह ठाकुर की हथेली छींटों पर गिर जाने से जल गई। कार्यस्थल पर मौजूद ठेका मजदूर भूषण लाल और गिरी कुमार भी हॉट मेटल के छींटों से जल गए थे।

बीएसपी वर्कर्स यूनियन पहुंचा अस्पताल

एसएमएस-2 में दुर्घटना के घायलों का हालचाल जानने के लिए बीएसपी वर्कर्स यूनियन का प्रतिनिधि मंडल सेक्टर-9 अस्पताल पहुंचा। घायलों के परिवार वालों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। कहा किसी भी परिस्थिति में बीएसपी वर्कर्स यूनियन घायल श्रमिकों के साथ रहेगा। प्रबंधन और ठेकेदार इलाज की समुचित व्यवस्था कराए। इलाज में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दास्त नहीं की जाएगी। अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था की प्रबंधन समीक्षा करे। दुर्घटना की जिम्मेदारी तय की जाए। अस्पताल पहुंचे पदाधिकारियों में अध्यक्ष उज्जवल दत्ता, महासचिव खूबचंद वर्मा, कार्यकारी महासचिव शिवबहादुर सिंह, उपाध्यक्ष अमित बर्मन, वरिष्ठ सचिव प्रदीप सिंह, संदीप सिंह, मनोज डडसेना उपस्थित थे।

किसी अधिकारी या कर्मचारी पर कार्रवाई से दुर्घटना को रोक पाना संभव नहीं

दुर्घटना के मूल कारणों तक पहुचना व उसमें सुधार करना जरूरी है। दुर्घटना के पश्चात दुर्घटना के कारणों को उजागर करना व उन कारणों को चिन्हित कर दूर करना ताकि भविष्य में ऐसी चूक न हो। उस दिशा में प्रयास करना जरूरी है। साथ ही साथ ठेकेदारों को मजदूर बदलने की छूट पर भी लगाम लगाना जरूरी है। पर्याप्त सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यस्थल की भली-भाती जानकारी दुर्घटना संभावित क्षेत्र की जानकारी सांझा कर एसओ, एसएमपी का पूर्णतः पालन करते हुए कार्य किए जाने से कुछ हद तक दुर्घटना को रोका जा सकता है, जिस तरह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, वह चिंता का विषय है।
योगेश कुमार सोनी, महासचिव
हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन सीटू


खबर अपडेट की जा रही है…।

"AD DESCRIPTION";

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!