Suchnaji

Bhilai Steel Plannt: BSP OA ने भी रिटायर अधिकारियों को दी विदाई, पढ़िए नाम

Bhilai Steel Plannt: BSP OA ने भी रिटायर अधिकारियों को दी विदाई, पढ़िए नाम
  • अधिकारियों तथा उनके जीवनसंगिनियों का आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा पौधे एवं चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन (BSP Officers Association) द्वारा जनवरी में सेवानिवृत्त अधिकारियों के दीर्घ सेवा एवं उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मान समारोह का आयोजन प्रगति भवन, सिविक सेंटर किया गया। इस समारोह में सेफी चेयरमेन एवं आफिसर्स एसोसएिशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर (SEFI Chairman and President of Officers Association Narendra Kumar Banchhor) एवं महासचिव परविंदर सिंह सहित कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा, सेफी नामिनी अजय कुमार उपाध्यक्ष द्वय तुषार सिंह, अखिलेश मिश्रा, सचिव द्वय जेपी शर्मा, संजय तिवारी उपस्थित थे।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस का यूसुफपुर स्टेशन पर अब ठहराव, पटना-सिकंदराबाद स्पेशल चलेगी 29 अप्रैल तक

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

पौधे एवं चेक प्रदान कर किया सम्मानित

सम्मान समारोह में उपस्थित अधिकारियों तथा उनके जीवनसंगिनियों का आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा पौधे एवं चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। सेवानिवृत्त अधिकारीगण अपनी सेवा काल के अविस्मरणीय क्षणों को संक्षिप्त में उल्लेख किया।

ये खबर भी पढ़ें : पेंशन की ताजा खबर: पेंशनर्स आइटी रिटर्न नहीं करते दाखिल, परिवार औसत आय का 10 गुना पाने से वंचित

उन्होंने ओए के द्वारा किए गये सफल प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में भी लम्बित मांगों पर आवश्यक पहल करते रहने की अपील की तथा पर्यावरण एवं सुरक्षा पर ध्यान केन्द्रित कर उत्पादन को अधिक से अधिक बढ़ाकर लाभार्जन अधिक अर्जित करने पर जोर दिया।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट: कोक ओवन के इन कर्मचारियों को मिला शिरोमणि अवॉर्ड

इनका हुआ सम्मान

इस सम्मान समारोह में सुष्मिता डे-सीजीएम (मार्केटिंग) बलवीर सिंह, जीएम (एम एंड एचएस) राजकुमार सक्सेना, डीजीएम (पीपीसी), प्राणनाथ सिंह कुशवाहा, एजीएम (एसएमएस-2), उषा साजी, सीनियर मैनेजर (पर्सनल) का सम्मान हुआ। जिसमें इनके विभागों से बड़ी संख्या में अधिकारीगण इस समारोह में सम्मिलित हुए।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai News: खुर्सीपार, सुपेला, वैशालीनगर और कैंप-2 में बनेगी नई पानी टंकी, जल समस्या होगी दूर

यह समारोह आपके दीर्घ व उत्कृष्ट योगदान का है सम्मान

समारोह के प्रारंभ में अपने स्वागत उद्बोधन में सेफी चेयरमेन एवं ओए अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर ने सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों को उनके स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए कहा कि यह समारोह आपके दीर्घ व उत्कृष्ट योगदान का है सम्मान।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant की 75 एकड़ जमीन 2 साल में कब्जामुक्त, 600 करोड़ की बची संपत्ति, पढ़िए डिटेल

भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) द्वारा 11 बार प्रधानमंत्री ट्राफी जीतने में इन्हीं वरिष्ठ अधिकारियों का अहम योगदान है। ओए अध्यक्ष ने आश्वस्त किया कि मेडिकल की सुविधाओं को बढ़ाने हेतु कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी एवं सभी सेवानिवृत्त अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे अपने सुझाव संयंत्र की सुरक्षा, उत्पादन, उत्पादकता व अनुरक्षण, टाउनशिप मेडिकल सुविधाओं को बेहतर बनाने हेतु हमें हमेशा देते रहें।

ये खबर भी पढ़ें : Big News: भिलाई स्टील प्लांट, इंडियन पोस्टल बैंक और बजाज फाइनेंस में एमओयू साइन, अब मजदूरों का 10 लाख का बीमा

आप सभी ने आफिसर्स एसोसिएशन (Officers Association) को निरंतर सहयोग किया है। जिसके फलस्वरूप आफिसर्स एसोसिएशन ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियों को हासिल करने में कामयाब हुई है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township: डायरेक्टर बंगला, खुर्सीपार, कैंप-1 और इस सेक्टर में बिजली नहीं आएगी, पढ़िए तारीख

इन उपलब्धियों में शामिल है- सेल पेंशन योजना को लागू करना, सेल मेडिक्लेम स्कीम का कवरेज बढ़ाना, सेवानिवृत्ति पर लीव इनकैशमेंट राशि पर आयकर छूट दिलवाना, ईपीएस 95 के तहत बढ़े हुए पेंशन का मार्ग प्रशस्त करना, सेवानिवृत्ति पर ईपीएस 95 के तहत प्राप्त होने वाले पेंशन हेतु हेल्प डेस्क चालू करना, बेहतर पदनाम एवं पदोन्नति तथा वेज रिविजन लागू कराने जैसे अनेक कदम। इन प्रयासों से आप सभी लाभांवित हुए हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant ने जेसीबी से रौंद डाली आधा दर्जन कार, अस्पताल पर भी एक्शन

ओए बीएसपी इस्पात बिरादरी के कल्याण हेतु निरंतर प्रयासरत रही है और आगे भी हम अपने प्रयासों को जारी रखेंगे। आज बीएसपी ने जो कामयाबी हासिल की है उसमें आप सभी सम्मानित सदस्यों का योगदान है मैं आपके उज्जवल व स्वस्थ भविष्य की कामना करता हूं।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township: डायरेक्टर बंगला, खुर्सीपार, कैंप-1 और इस सेक्टर में बिजली नहीं आएगी, पढ़िए तारीख

ओए-बीएसपी महासचिव परविंदर सिंह ने कहा कि आफिसर्स एसोसिएशन ने सम्मान की परम्परा को कायम रखते हुए जनवरी माह में 06 सेवानिवृत्त अधिकारियों का सम्मान किया गया एवं वर्ष 2023 में आफिसर्स एसोसिएशन ने भिलाई इस्पात संयंत्र से सेवानिवृत्त हुए कुल 153 अधिकारियों का सम्मान किया है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL घोटाले के पैसे से हो जाएगा कर्मचारियों-अधिकारियों का वेतन समझौता, बोनस भी मिलता ज्यादा

उन्होंने सेवानिवृत्त अधिकारियों द्वारा अपने सेवाकाल में किए गए उत्कृष्ट कार्यों का वर्णन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य व सुखद स्वास्थ्य की कामना करते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन ओए जोनल प्रतिनिधि जितेन्द्र मानिकपुरी ने किया।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट के पहले सुरक्षा शिरोमणि बने सौरभ सुमन और सुरक्षा मित्र दिलेश्वर

कार्यक्रम में ओए जोनल प्रतिनिधि रेमी थामस, संतोष सिंह डी.पी.एस. बरार, एम.ए.आर. शरीफ, आर एस ठाकुर, राधाकिशुन, शोवन घोष, एस सी साहू, विवेक गुप्ता, राजेन्द्र मंत्री, निखिल पेठे, पी सी राउल, एस के मालवीय, तथा एक्स ओए अध्यक्ष एस.आर.दास एवं बड़ी संख्या में अधिकारी गण उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन का गणतंत्र दिवस रहा खास, पढ़िए डिटेल