Suchnaji

Bhilai Steel Plant ने भूकंपरोधी वायर रॉड्स के प्रोडक्शन में बनाया एक और रिकॉर्ड

Bhilai Steel Plant ने भूकंपरोधी वायर रॉड्स के प्रोडक्शन में बनाया एक और रिकॉर्ड
  • वायर रॉड मिल ने स्थापित किये नये कीर्तिमान। स्पेशल ग्रेड की पिछली सर्वश्रेष्ठ रोलिंग 10 अप्रैल 2023 को 1632 टन दर्ज की गई थी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल (SAIL)-भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के वायर रॉड मिल (Wire Rod Mill) (डब्ल्यूआरएम) ने टीएमटी एफई 500 डी ईक्यूआर (भूकंपरोधी) वायर रॉड्स के सेक्शन 8 और 10 मिलीमीटर (मिमी) की रोलिंग में नई ऊंचाई दर्ज की।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : प्रेम प्रकाश पांडेय बंगला लाइव: दोपहर में हुई पांडेयजी की सुबह, सब बोले-जीत को लेकर नहीं है कोई शक-ओ-शुबह

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

19 नवंबर 2023 को मिल ने एक ही शिफ्ट में टीएमटी वायर रॉड्स के 628 बिलेट्स (609 टन) रोल कर नया शिफ्ट रिकॉर्ड बनाया। पिछला सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड 9 मई 2023 को एक शिफ्ट में 624 बिलेट्स (599 टन) का था।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Vision स्टेटमेंट सर्वे  Bokaro और  Rourkela Steel Plant में अब लाइव

वायर रॉड मिल ने 19 नवंबर 2023 को टीएमटी एफई 500 डी ईक्यूआर वायर रॉड्स के सेक्शन 8 और 10 मिलीमीटर में 1657 टन की रोलिंग कर नया रिकॉर्ड दर्ज किया। इस ग्रेड की पिछली सर्वश्रेष्ठ रोलिंग 10 अप्रैल 2023 को 1632 टन दर्ज की गयी थी।

ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking News: भिलाई में भारी हंगामा, विधायक का आरोप-मनीष संग 4 लोगों ने  कांग्रेसी पार्षद को पिटा, लाठीचार्ज, बीच बचाव में देवेंद्र चोटिल

उल्लेखनीय है कि वर्तमान वित्त वर्ष के प्रथम सात महीने, अप्रैल से अक्टूबर 2023 तक वायर रॉड मिल ने पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि की तुलना में उत्पादन में 31.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। मिल ने अप्रैल से अक्टूबर 2023 की अवधि में 2,57,989 टन का उत्पादन किया जबकि अप्रैल से अक्टूबर 2022 में मिल ने 1,95,655 टन उत्पादन दर्ज किया था।

ये खबर भी पढ़ें : BSP अधिकारी पांडेयजी और 8 यूनियनों ने देवेंद्र के लिए किया फिल्डिंग, क्या 1993 दोहराएगा…