Suchnaji

Bhilai Steel Plant: डांस-म्यूजिक का कर्मचारी-अधिकारी रखते हैं शौक तो लीजिए प्रतियोगिता में हिस्सा, ये है तारीख

Bhilai Steel Plant: डांस-म्यूजिक का कर्मचारी-अधिकारी रखते हैं शौक तो लीजिए प्रतियोगिता में हिस्सा, ये है तारीख
  • खुली संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन। प्रतियोगिता हेतु प्रवेश पत्र दिनांक 04 से 8 दिसम्बर 2023 तक प्रदान किये जाएंगे।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली प्रतिष्ठित खुली संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन 12 से 16 दिसम्बर 2023 के मध्य महात्मा गांधी कलामंदिर सिविक सेंटर, भिलाई निवास में किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें :  BSP BRM की टीम ने बीजिंग में जीता गोल्ड अवार्ड, निदेशक प्रभारी को सौंपा

AD DESCRIPTION

इस प्रतियोगिता में कर्नाटक (सुगम शास्त्रीय गायन), हिन्दुस्तानी (सुगम, शास्त्रीय गायन), लोक गायन, एकल नृत्य (भरतनाट्यम, कुचीपूडी, कथक, ओडिसी), हिन्दुस्तानी वाद्य (तंतु वाद्य एवं ताल वाद्य) तथा खुली आयु वर्ग समूह में नृत्य स्पर्धा का आयोजन होगा। आयु समूह को दो वर्गों में 6 से 12 वर्ष एवं 13 से 18 वर्ष में विभक्त किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Club में 9 दिसंबर को पद्मश्री अनूप जलोटा नाइट, आप भी आइए

प्रतियोगिता हेतु प्रवेश पत्र दिनांक 04 से 8 दिसम्बर 2023 तक प्रदान किये जाएंगे। इच्छक प्रतिभागी प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी एवं प्रवेश पत्र के लिये क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र, बोकारो हॉस्टल, सेक्टर-4 में कार्यालयीन समय में एवं दूरभाष 9407986308, 9407985598 पर संपर्क कर सकते है। प्रवेश पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 08 दिसम्बर 2023 है।