Suchnaji

Bhilai Steel Plant: 11 घंटे बाद बुझी आग, कर्मचारी लपेटे में ले रहे CISF को, अगर चोरों का हाथ तो फंसना तय, BSP का आया पक्ष 

Bhilai Steel Plant: 11 घंटे बाद बुझी आग, कर्मचारी लपेटे में ले रहे CISF को, अगर चोरों का हाथ तो फंसना तय, BSP का आया पक्ष 

-बीएसपी कर्मचारियों ने सुरक्षा को लेकर गंभीर आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं।

AD DESCRIPTION

अज़मत अली, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के ब्लास्ट फर्नेस-6 (Blast Furnesh – 6) के कंट्रोल पैनल रूम (Control Panel Room) में भीषण आग को करीब 11 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया है। लेकिन, लपेटे में अब सीआइएसएफ (CISF) आ रहा है। बीएसपी कर्मचारियों (BSP Employees) ने सुरक्षा को लेकर गंभीर आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : Big Breaking News: SAIL BSP खदान राजहरा में बड़ा हादसा, मालगाड़ी पर गिरी कन्वेयर गैलरी, मचा हड़कंप

भोर में 4 बजे आग लगी थी, जिसको दोपहर 3 बजे के आसपास पूरी तरह से शांत किया जा सका। आग बुझाने के बाद पूरे एरिया की कूलिंग(Cooling) की गई ताकि दोबारा आग फैल न सके।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL ISP: डिप्लोमा कर्मी B-Tech,BE में अभी नहीं लेंगे एडमिशन, फीस भी ज्यादा

आग लगने का कारण अब तक आधिकारिक रूप से स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन, आशंका जताई जा रही है कि चोरों ने केबिल काटने की कोशिश की होगी, जिससे शार्ट सर्किट (Short Circuit) हुआ होगा…! चिंगारी की वजह से आग फैली होगी। इस बात में कितनी सच्चाई यह है यह तो जांच के बाद ही पता चल सकेगा।

ये खबर भी पढ़ें : Bokaro Steel Plant को मिला 14वां एक्सीड ग्रीन फ्यूचर 2023 का प्लैटिनम अवार्ड

वहीं, बीएसपी (BSP) के सेफ्टी डिपार्टमेंट (Safety Department) ने भी आशंका जताई है कि चोरों की हरकत हो सकती है। लेकिन, इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है। फर्नेस के कार्मिकों ने Suchnaji,com को बताया कि करीब करोड़ों का नुकसान हो गया है। एचटी पैनल (HT Panel) चालू हालत में था। 2016-17 में नया एचटी ड्राइव पैनल (HT Drive Panel) लगाया गया था। इसकी कीमत में करोड़ों में होती है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL RSP ने 5G तकनीक का उपयोग करने IIT दिल्ली से किया MoU साइन

वहीं, पैनल रूम (Panel Room) में रखा सामान, केबिल जलकर खाक हो गया है। बताया जा रहा है कि सबसे पहले कंट्रोल रूम (Control Room) से धुआं निकलने की खबर आई। भोर में 4 बजे फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग को बुझा लिया गया। चंद समय के बाद दोबारा आग की लपटें फैल गई।

ये खबर भी पढ़ें : दुर्ग जिले में बिना लाइसेंस चल रहा था नर्सिग होम, 4 अस्पतालों पर 20-20 हजार का जुर्माना

करीब 40 मीटर लंबे पैनल रूम में फाल सीलिंग (Fall Ceiling) होने से आग तेजी से फैली। इसके ऊपर इलेक्ट्रिक केबिल (Electric Cable) था। इस कारण आग फैलती गई। हॉल में धुआं भरा होने की वजह से दमकल कर्मियों को अंदर घुसने में मशक्कत करनी पड़ी। 50 से अधिक दमकल गाड़ी पानी और फोम के जरिए आग को काबू किया जा सका।

ये खबर भी पढ़ें : BSP OA पदाधिकारियों को लेकर रावघाट खदान क्यों पहुंचे SEFI चेयरमेन नरेंद्र कुमार बंछोर, जानिए कारण

बीएसपी प्रबंधन ने कहा-जांच के बाद पता चलेगा कारण

BSP जनसंपर्क विभाग (BSP Public Relations Department) का पक्ष भी आ गया है। बंद ब्लास्ट फर्नेस-6 में आगजनी पर महाप्रबंधक प्रशांत तिवारी (Prashant Tiwari) की ओर से बयान जारी किया गया है। बयान में कहा गया है कि भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के बंद ब्लास्ट फर्नेस-6 में 31अगस्त 2023 को सुबह 4:45 बजे धुंआ निकलने की जानकारी मिली।

ये खबर भी पढ़ें : CG NEWS: NMDC मुख्यालय हैदराबाद से जगदलपुर लाने और 27% आरक्षण पर CM भूपेश बघेल ने PM मोदी को पत्र लिखकर खेला बड़ा दांव

तत्काल कंट्रोल रूम और फायर ब्रिगेड (Control Room and Fire Brigade) को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) ने कार्यवाही करते हुए घटनास्थल को चारों ओर से घेरकर आग बुझाने का प्रयास किया। आग पर काबू पा लिया गया है। आग फर्नेस-6 के केबल रूम और कंट्रोल रूम (Cable Room and Control Room) में केबल में लगी हुई थी। इस घटना में कोई जनहानि या क्षति नहीं हुई है। जांच के बाद आग लगने के कारण का पता चल पाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bonus Formula: पहले से 70 हजार, दूसरे से 94 हजार और तीसरे फॉर्मूले से 1 लाख 56 बन रहा बोनस