Bhilai Steel Plant Gas Incident: 2014 गैस कांड को याद कर थर्राए कार्मिक, छह शहीदों को पंप हाउस में किया याद, दी श्रद्धांजलि
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। 12 जून 2014…। यह तारीख भिलाई स्टील प्लांट के इतिहास में स्याह लफ्जों से लिख दी गई है। गैस कांड ने छह अधिकारियों और कर्मचारियों को लील लिया था। मौत का मंजर याद कर आज भी लोग थर्रा उठते हैं। रोंगटे खड़े हो जाते हैं। रोने-बिलखने की आवाज से सेक्टर-9 अस्पताल गूंज उठा था। वहीं, कर्मचारी पंप हाउस के पास अपनों के खोने के गम में बिलखते रहे। गुजरी बातों को एक बार फिर रविवार को याद किया गया। गैस कांड की बरसी पर हर साल पंप हाउस-2 में प्रबंधन और यूनियन की ओर से श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाती है।
12 जून 2014 को जल प्रबंधन विभाग के पम्प हाउस क्रमांक-2 में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस रिसाव हादसे में भिलाई इस्पात संयंत्र के 06 कर्मवीरों की जान चली गई थी। इन्हीं कार्मिकों की याद में पम्प हाउस परिसर में श्रद्धा सुमन एवं श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। जल प्रबंधन विभाग प्रमुख सीके नारायणन-मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक द्वय जेपी सिंह, अरुणवा बैनर्जी एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। विभाग प्रमुख द्वारा सभी साथियों को सुरक्षा को पहली प्राथमिकता पर जोर दिया। वहीं, दो बार की मान्यता प्राप्त यूनियन सीटू की तरफ से सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद बीएसपी कर्मचारियों ने शोक व्यक्त करना शुरू किया।
छह की मौत और 35 हुए थे जख्मी
12 जून 2014 को लगभग शाम 5 बजे भिलाई इस्पात संयंत्र के जल प्रबंधन विभाग के पम्प हाउस क्रमांक-2 में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस रिसाव में 35 लोग प्रभावित हुए थे, जिनमें से 6 लोगों की जान चली गई थी। जल प्रबंधन विभाग के चार्जमेन ए.सैमुअल, विजय वर्मा (ठेका श्रमिक) सुधार कार्य करते हुए, जल प्रबंधन विभाग के ही उप महाप्रबंधक बीके सिंह, एनके कटारिया कार्य का निरीक्षण करते हुए, गैस रिसाव के प्रभाव में आकर तथा अग्नि शमन विभाग के एएफओ रमेश शर्मा व वाईआर साहू गैस प्रभावितों को बचाने के प्रयास में शहीद हो गए थे।