Bhilai Steel Plant: खचाखच भरे कला मंदिर में हास्य व्यंग्य कवि सम्मेलन ने लूटी महफिल, लगे ठहाके

Bhilai Steel Plant Humorous satire kavi sammelan in a packed Kala Mandir 1
छत्तीसगढ़ के ख्याति प्राप्त कवि, पद्मश्री सम्मानित सुरेन्द्र दुबे ने अपनी रचनाओं से हास्य के नए आयाम और व्यंग्य के नए प्रतिमान प्रस्तुत किए।

हास्य व्यंग्य कवि सम्मेलन भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। 

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग तथा राजभाषा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में, होली के अवसर पर सिविक सेंटर स्थित महात्मा गाँधी कला मंदिर में 11 मार्च, 2025 को संध्याकाल अखिल भारतीय हास्य व्यंग्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।

खचाखच भरे कला मंदिर के आयोजन में राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित और चर्चित कविगण ने अपनी कला प्रतिभा से हास्य-व्यंग्य की छटा बिखेर कर इस संध्या को स्मरणीय बना दिया।

छत्तीसगढ़ के ख्याति प्राप्त कवि, पद्मश्री सम्मानित सुरेन्द्र दुबे ने अपनी रचनाओं से हास्य के नए आयाम और व्यंग्य के नए प्रतिमान प्रस्तुत किए। वहीं अपनी मुखर गीतों और हास्य की बानगी के लिए प्रसिद्ध कवयित्री श्वेता सिंह ने अपने हास्य-व्यंग्य व संवेदी कविताओं की छठा बिखेरकर इस्पात बिरादरी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस कवि सम्मेलन को नई दिशा देते हुए प्रयागराज के बहुचर्चित हास्य व्यंग्य कवि श्लेष गौतम ने समकालीन परिदृश्यों पर अपने तीखे और धारदार व्यंग्य तथा हास्य प्रसंगों से संध्या को सराबोर कर दिया। इसी कड़ी में मुंबई के हास्य व्यंग्य कवि श्री रोहित शर्मा अपने निराले अंदाज में जीवन मूल्यों पर आधारित व्यंग्यों की प्रस्तुति देकर जनवृन्द को खूब गुदगुदाया।

कवि सम्मेलन के पूर्व संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार मुख्य अतिथि के रूप में, कार्यपालक निदेशक (खदान) विपिन गिरी, कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (रावघाट) अरुण कुमार ने चारों कवियों का सम्मान किया।

आयोजन की शुरुआत पद्मश्री सुरेन्द्र दुबे ने प्रारंभ करते हुए चारों कवियों का परिचय करते हुए अखिल भारतीय हास्य व्यंग्य कवि सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस कवि सम्मेलन का आयोजन भिलाई इस्पात संयंत्र ने होली के पावन पर्व पर किया गया हैं। इस कवि सम्मेलन का आयोजन भिलाई इस्पात संयंत्र के राजभाषा विभाग और क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया हैं।

इस अवसर संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधकगण, महाप्रबंधकगण और इस्पात नगरी भिलाई बिरादरी के सदस्य भारी संख्या में उपस्थित थे।

अखिल भारतीय हास्य व्यंग्य कवि सम्मेलन में देश के बहुप्रतिष्ठित और नामचीन कविगण ने तत्कालीन घटनाओं का सूक्ष्म आकलन, भावप्रवणता, संवेदनशीलता, शब्दों का चयन और तथ्यों की मार्मिकता को अपनी विशेष शैली में प्रस्तुत किया और हास्य व्यंग्यों के माध्यम से प्रेम व भाईचारे का संदेश दिया तथा मानवीय संबंधों पर अपनी पैनी शैली का परिचय देते हुए वातावरण को सरस बनाया।

भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा भिलाई नगर परिधि के सुधि श्रोताओं हेतु आयोजित हास्य व्यंग्य से भरी इस संध्या का दर्शकों ने खूब आनंद उठाया। कविगण की हास्य और व्यंग्यात्मक कविताएं दर्शकों के आकर्षण का प्रमुख केन्द्र रही।

हास्य व्यंग्य कवि सम्मेलन भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और वर्तमान परिस्थितियों के तनावपूर्ण माहौल में लोगों के जीवन में खुशी और मनोरंजन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं।