भिलाई स्टील प्लांट कर रहा कर्मचारियों के साथ अन्याय, बीडब्ल्यू ने सांसद से कहा-दिलाइए न्याय

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों के साथ प्रबंधन अन्याय कर रहा है। बार-बार गुहार लगाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। लंबित मुद्दों को हल करने मे ढिलाई बरती जा रही है। बीएसपी वर्कर्स यूनियन ने यह शिकायत सांसद विजय बघेल से की है। सांसद से न्याय करने की मांग की गई है। बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता के नेतृत्व में शनिवार को दुर्ग जिले के सांसद विजय बघेल को पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा।

ये खबर भी पढ़ें: महिला नेता का ठेकेदार ने पकड़ा हाथ, मामला पहुंचा थाने, बदतमीजी और श्रमिक नेताओं पर बीएसपी कार्रवाई के खिलाफ सीटू खोलने जा रहा मोर्चा

अध्यक्ष का कहना है कि भिलाई इस्पात संयंत्र में 2003 से लेकर अब तक भर्ती हुए सभी कर्मियों का जिनका ट्रेनिंग पीरियड सेवाकाल में नहीं जुड़ा है, उसे अनिवार्य रूप से सेवाकाल में बिना किसी शर्त के जोड़ा जाए। 2003 से भर्ती होने वाले सभी कर्मी प्रबंधन की नियुक्ति शर्तों एवं कार्य प्रकृति के आधार पर एक साथ भर्ती के समय चाही गई योग्यता को पूर्ण करते हुए भर्ती हुए थे, लेकिन प्रबंधन ने भेदभाव करते हुए आइटीआई, डिप्लोमा आदि जैसी टेक्निकल योग्यता रखने वाले कर्मियों के ट्रेनिंग पीरियड को जोड़कर पद्दोन्नति प्रदान कर दिया, जबकि उनके साथ अन्य कर्मियों जैसे कार्मिक विभाग, अग्निशमन विभाग एवं अन्य कार्मिक जो कि उच्च योग्यता रखते है, उनका ट्रेनिंग पीरियड नहीं जोड़ा गया। यह कर्मियों के साथ भेदभाव है।

ये खबर भी पढ़ें:बीएसपी हादसे में 85% झुलसे मजदूर के दोनों पैर-हाथ की सड़ी और जली स्किन का हुआ ऑपरेशन, मरीज को चाहिए खून, कीजिए रक्तदान

एक ही विभागों में एक साथ कार्य करते हुए सीनियर लोग जूनियर हो गए। जूनियर लोग सीनियर हो गए। जबकि सभी कर्मी प्रबंधन द्वारा संयंत्र के कार्यक्षेत्र के हिसाब से सौंपे गए कार्य को ईमानदारी के साथ कर रहे हैं। बीएसपी वर्कर्स यूनियन ने प्रबंधन की गलत नीतियों का विरोध करते हुए सांसद के माध्यम से कर्मचारियों को न्याय दिलाने की बात कही है। यूनियन के कार्यकारी महासचिव शिवबहादुर सिंह ने कहा है कि पूर्व में भी बीएसपी वर्कर्स यूनियन की तरफ से सेल प्रबंधन एवं भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन से लगातार इस मुद्दे को लेकर चर्चा होती रही है, लेकिन अभी तक नॉन टेक्निकल कर्मचारियों का प्रशिक्षण अवधि को उनके सर्विस काल के साथ में नहीं जोड़ा गया है।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के एक ईडी, 2 सीजीएम, 8 जीएम संग 31 अधिकारी होंगे इसी माह रिटायर, जानिए सबके नाम

यूनियन प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष उज्जवल दत्ता, महासचिव खूबचंद वर्मा, कार्यकारी महासचिव शिव बहादुर सिंह, उप महासचिव सुरेश सिंह, आशीष श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष अमित बर्मन, सहायक महासचिव विमल कांत पांडे, मंगेश हरदास, सुभाष चन्द्र महाराणा, लुमेश कुमार, वरिष्ठ सचिव राजेश यादव, अशोक शर्मा, सचिव मनोज डडसेना, रवि शंकर सिंह, जितेंद्र देसलहरे, एस. गिरीश, शिबा गिरीश, संगठन सचिव डी. शंकर राव, राजेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें:भिलाई स्टील प्लांट में हादसा रोकने सरकार का फरमान, मेंटेनेंस और ऑपरेशन में लगाएं सिर्फ स्किल्ड लेबर

"AD DESCRIPTION";

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!