Suchnaji

Bhilai Steel Plant की जमीन का हो रहा सौदा, 30 हजार स्क्वायर फीट भूमि कब्जेदारों से बची, निर्माण ध्वस्त

Bhilai Steel Plant की जमीन का हो रहा सौदा, 30 हजार स्क्वायर फीट भूमि कब्जेदारों से बची, निर्माण ध्वस्त
  • एक दलाल बिल्डिंग मैटेरियल का सप्लायर है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल भिलाई स्टील प्लांट (SAIL – Bhilai Steel plant) ने एक बार फिर कब्जेदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट (Enforcement Department) द्वारा भू माफिया और कब्जेधारियों के विरुद्ध शिव पारा स्टेशन मरौदा में दूसरे दिन भी बड़ी कार्यवाही की है। अब तक शिवपारा में 10  से अधिक कब्जे तोड़े गए। कुल तीस हजार स्क्वायर फीट भूमि कब्जामुक्त कराई गई है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : SAIL हड़ताल में शामिल होने का फैसला 20 जनवरी की NJCS मीटिंग पर टिका,  Bokaro से बड़ी खबर

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

बीआरपी एसआरयू प्लांट (BRP SRU Plant) के पीछे शिवपारा स्टेशन मरोदा रेलवे ट्रैक के किनारे में आज दूसरे दिन भी भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा अवैध कब्जेधारियों और भू माफियाओं के विरुद्ध अभियान जारी रहा। प्रवर्तन विभाग के साथ भूमि विभाग के अधिकारी कर्मचारी  बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद का फैसला: सीएम विष्णु देव साय सरकार ने दी राहत

बताया जा रहा है कि नेवई, स्टेशन मरोदा, शिव पारा में 9-10  दलाल मिलकर पूरा खेल खेल रहे हैं। एक दलाल बिल्डिंग मैटेरियल का सप्लायर है। इसके द्वारा निरंतर अवैध आवास बीएसपी भूमि पर निर्माण कर बेचा जा रहा है। किराया पर दिया जा रहा है। कुछ बीएसपी भूमि बेच दिया गया है। दैनिक निरीक्षण में अवैध निर्माण पाए जाने पर इंफोर्समेंट विभाग की टीम, भूमि विभाग द्वारा इन अवैध मकानों को ढहा दिया गया। साथ ही कब्जेधारी ने बताया कि उन लोगों  को दलालों से ये आवास खरीदे हैं। उन्हें बताया गया कि ये बीएसपी की भूमि है। इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट (Enforcement Department) द्वारा इन दलालों के विरुद्ध सरकारी भूमि बेचने तथा फ्रॉड करने के आरोप में कानूनी कार्यवाही के साथ थाने में शिकायत किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों को मिलता था गिफ्ट, लंबे समय से बंद, फिर से करें चालू

कुछ दलालों और भू माफियाओं के नाम पता चला है। इन दलालों द्वारा पिछले 25-30 वर्षो से अवैध निर्माण कर बीएसपी भूमि पर घर बनाकर बेचने का आरोप है। दलाल और भू माफियाओं द्वारा घर बनाने के लिए छुट्टी का दिन रविवार को खासतौर से अवैध निर्माण किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant में प्रवेश करने वाले वाहनों, नंबर प्लेटों की स्कैनिंग अब होगी, CCTV Surveillance System लांच

दो दिनों के भीतर निर्माण कार्य कर अवैध कब्जेधारियों को घरों में घुसा देते है। बिल्डिंग मैटेरियल (Building Material) का काम भी दलाल ही करते है। इन दलालों और भू माफियाओं के अवैध घरों को भी प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र तोड़ा जाएगा। इन दलालों और भू माफियाओं के विरुद्ध नामजद FIR दर्ज करवाया जाएगा। अवैध कब्जेधारियों और भू माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95: तिलमिलाए पेंशनर्स ने कहा-EPFO के पूरे विभाग को करें बर्खास्त, पेंशन सूत्र में हो संशोधन