Suchnaji

भिलाई स्टील प्लांट: सेक्टर 2 के जर्जर घर के किचन का टूटा प्लास्टर, मचा कोहराम, बची जान, ड्यूटी पर कर्मचारी परेशान

भिलाई स्टील प्लांट: सेक्टर 2 के जर्जर घर के किचन का टूटा प्लास्टर, मचा कोहराम, बची जान, ड्यूटी पर कर्मचारी परेशान
  • कर्मचारी चेतू राम देवांगन के पुत्र प्रवीण देवांगन ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि पिछले एक साल से लगातार शिकायत की जा रही है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के जर्जर आवासों में रहने वाले अपनी जान को जोखिम में डाल चुके हैं। एक और हादसा गुरुवार दिन में हो गया। सेक्टर 2 स्थित बीएसपी आवास के किचन की छत का प्लास्टर टूटकर गिर गया। जिस वक्त प्लास्टर टूटकर गिरा, उस समय महिलाएं वहां काम कर रही थीं।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंग न्यूज: SAIL BSP कर्मचारियों-अधिकारियों को मिलेगा 2 लाख 66 लाख का गिफ्ट

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

चपेट में आने से बाल-बाल बच गईं। तेज आवाज के साथ प्लास्टर गिरने से घर में दहशत का माहौल है। वहीं, बीएसपी में ड्यूटी कर रहे कर्मचारी को खबर लगते ही वह भी बैचेन हो गए। घर में हड़कंप मचा हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंग न्यूज: SAIL BSP कर्मचारियों-अधिकारियों को मिलेगा 2 लाख 66 लाख का गिफ्ट

बीएसपी (BSP) के आरसीएल (RCL) में कार्यरत चेतू राम देवांगन का परिवार सेक्टर 2 के सड़क नंबर 15 स्थित आवास संख्या 26/D में रहता है। चेतू राम देवांगन ने आवास संख्या 26/सी को भी आवंटित कराया है। परिरवार आवास संख्या 26/D के किचन में काम कर रहा था, तभी हादसा हो गया।

ये खबर भी पढ़ें : बोकारो स्टील प्लांट से रिटायर होने वालों के लिए एक नए सफ़र की शुरुआत

कर्मचारी चेतू राम देवांगन के पुत्र प्रवीण देवांगन ने सूचनाजी.कॉम को बताया कि पिछले एक साल से लगातार शिकायत की जा रही है। घर की स्थिति अच्छी नहीं है। छत का प्लास्टर जिस वक्त टूटा, उस समय मम्मी सुशीला देवांगन और भाभी अमरिका देवांगन काम कर रही थीं।

ये खबर भी पढ़ें : Automobile Sector: वर्ल्ड का थर्ड कार प्रोडक्शन हब बनेगा India, ऑटो सेक्टर में क्रिएट होंगे लाखों जॉब के अवसर

वे दोनों बाल-बाल बची हैं, अन्यथा चपेट में आना तय था।  प्रवीण के मुताबिक पिछले कई साल से ऑनलाइन शिकायत की गई है। मेंटेनेंस आफिस का चक्कर भी लगाया जा चुका है। ऑनलाइन शिकायत पर कुछ कर्मचारी सर्वे करने के लिए एक साल पहले आए थे। लेकिन, आज तक दोबारा कोई नहीं आया है।

ये खबर भी पढ़ें : बोकारो स्टील प्लांट के क्रेन ऑपरेटर को कार ने मारी टक्कर, जख्मी,  BGH में भर्ती