Suchnaji

Bhilai Steel Plant: प्लेट मिल ने अक्टूबर में लगाई कीर्तिमानों की झड़ी

Bhilai Steel Plant: प्लेट मिल ने अक्टूबर में लगाई कीर्तिमानों की झड़ी
  • टीम ने एक ही पाली में 422 स्लैब की रोलिंग कर सर्वश्रेष्ठ स्लैब रोलिंग का नया कीर्तिमान स्थापित किया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के प्लेट मिल (Plate Mill) बिरादरी ने अपने प्रयासों में तेजी लाते हुए अक्टूबर में उत्पादन के अनेक कीर्तिमान स्थापित किए है। मुख्य महाप्रबंधक (प्लेट मिल) आरके बिसारे के नेतृत्व में प्लेट मिल ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्लैब रोलिंग, फिनिश्ड प्लेट तथा रोलिंग का नया रिकॉर्ड बनाया है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : मारूफ आलम बने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के वैशालीनगर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

प्लेट मिल (Plate Mill) की समर्पित टीम ने एक ही पाली में 422 स्लैब की रोलिंग कर सर्वश्रेष्ठ स्लैब रोलिंग (Best Slab Rolling) का नया कीर्तिमान स्थापित किया। इसके साथ ही एक ही पाली में 505 (2641 टन) प्लेट की फिनिशिंग का तथा लगातार चार माह (जुलाई, अगस्त, सितम्बर अक्टूबर 2023) में 1,20,000 टन से अधिक उत्पादन का रिकॉर्ड दर्ज किया है। स्लैब रोलिंग का दैनिक कीर्तिमान बनाते हुए मिल ने 1044 स्लैब (6,532 टन) की रोलिंग की है।

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh Assembly Elections 2023: भिलाई के वोटरों को जागरूक करने BSP OA ने खिलाई कसम

इस अवसर पर संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने प्लेट मिल का दौरा कर प्लेट मिल बिरादरी के प्रयासों की सराहना करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया और बेहतर प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया। इसके साथ ही निदेशक प्रभारी ने उनके अन्य सहयोगी विभागों एसएमएस 2, आरसीएल, पीपीसी, एमआरडी और डब्लूएमडी को भी बधाई दी।

ये खबर भी पढ़ें : विधायक देवेंद्र यादव की विश्वास यात्रा पहुंची सेक्टर-2 व 6, भाजपा के कद्दावर कार्यकर्ता बन गए कांग्रेसी

इसके अतिरिक्त उत्कृष्ट उत्पादन के लिए सीजीएम प्लेट मिल आरके बिसारे व उनके सम्पूर्ण प्लेट मिल टीम को कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार ने भी बधाई देते हुए आगे भी निरन्तर नित नये कीर्तिमान बनाने हेतु प्रेरित किया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bonus: बीएसपी कर्मचारियों ने संयुक्त यूनियन से कहा-आप आगे बढ़िए, हम हड़ताल में देंगे साथ

मुख्य महाप्रबंधक आरके बिसारे ने सम्पूर्ण उपलब्धि का श्रेय प्लेट मिल के समर्पित कर्मचारियों के टीम वर्क और कड़ी मेहनत को दिया है। उन्होंने कहा कि हम आगे भी श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए तत्पर होकर पूरी लगन से कार्य करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें : CG चुनाव: BJP प्रत्याशी ललित चंद्राकर बोले-इंडस्ट्री और स्टार्ट-अप से चमकाएंगे दुर्ग ग्रामीण, BSP पर भी फोकस