Suchnaji

Bhilai Steel Plant: शिरोमणि पुरस्कार मिला, Power Zone के अधिकारी-कर्मचारियों का चेहरा खिला

Bhilai Steel Plant: शिरोमणि पुरस्कार मिला, Power Zone के अधिकारी-कर्मचारियों का चेहरा खिला

– कंपनी के लक्ष्यों को पूर्ण करने, अपने कार्य में नवीनता का प्रदर्शन करने वालों को प्रबंधन द्वारा शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।
– जनवरी से मार्च तिमाही के लिए अति उत्तम कार्य प्रदर्शन हेतु पाली शिरोमणि पुरस्कार से प्रबंधक और कर्म शिरोमणि पुरस्कार से माह अक्टूबर 2023 के लिए कर्मचारी सम्मानित।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में आयोजित शिरोमणि पुरस्कार समारोह में शक्ति जोन से उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शित करने वाले कार्मिकों को कर्म एवं पाली शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार समारोह की अध्यक्षता मुख्य महाप्रबंधक (पावर फैसिलिटिस) राजीव पांडेय ने की।
भिलाई इस्पात संयंत्र के ऐसे कार्मिक, जो अपने कार्यक्षेत्र में उपलब्ध संसाधनों से ही सुरक्षा के सम्पूर्ण मापदंडों का पालन करते हुए, कंपनी के लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए अपने कार्य में नवीनता का प्रदर्शन करते है, उन्हें प्रबंधन द्वारा शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।
इसी सन्दर्भ में आयोजित कार्यक्रम में, जनवरी से मार्च तिमाही के लिए अति उत्तम कार्य प्रदर्शन हेतु पाली शिरोमणि पुरस्कार से प्रबंधक (पी एंड बीएस) स्वराज झोड़े तथा कर्म शिरोमणि पुरस्कार से माह अक्टूबर 2023 के लिए ओसीटी (पी एंड बीएस) प्रीति कुमारी, माह जनवरी 2024 के लिए चार्जमेन कम मास्टर तकनीशियन (पी एंड बीएस) रामेश्वर प्रसाद सोनवानी, माह फ़रवरी 2024 के लिए चीफ़ मास्टर ऑपेरटर (पी एंड बीएस) संतोष जगन्नाथ नाले, माह मार्च 2024 के लिए चार्जमेन कम मास्टर ऑपेरटर (ई) (पी एंड बीएस) पुनारद राम ठाकुर, माह अप्रैल 2024 के लिए चीफ़ मास्टर ओसीटी (पी ई एम) एम वर्गीस तथा माह मई 2024 के लिए चार्जमेन कम वरिष्ठ तकनीशियन (पी एंड बीएस) विजय कुमार कन्नौजे को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में महाप्रबंधक (पीएंडबीएस) संजय निखार, महाप्रबंधक (पी एंड बीएस) अभय कुमार, महाप्रबंधक (पींईएम) पीएस खोब्रागडे, महाप्रबंधक (पी एंड बीएस) शेख जाकिर, महाप्रबंधक (पींईएम) राहुल निगम, महाप्रबंधक (पी एंड बीएस) वीएस देवांगन, महाप्रबंधक (पी एंड बीएस) पी कृष्ण मोहन, महाप्रबंधक (पी एंड बीएस) एसएनएस यादव, महाप्रबंधक (पी एंड बीएस) घनश्याम प्रसाद कुर्रे, महाप्रबंधक (पी एंड बीएस) संजय अग्रवाल तथा सहायक महाप्रबंधक (पी एंड बीएस) पंकज ने पुरस्कार विजेताओं को प्रवीणता प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह और कार्मिक के जीवनसाथी के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम में पुरस्कार विजेताओं के कार्यस्थल में योगदान एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों को सराहा गया।
कार्यक्रम का संचालन मानव संसाधन कार्यालय (शक्ति एवं विद्युत) अनुभाग अधिकारी डामेश्वरी बेलसर द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन मानव संसाधन कार्यालय शक्ति एवं विद्युत के उप प्रबंधक गिरीश कुमार मढ़रिया द्वारा किया गया।

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117