Suchnaji

Bhilai Steel Plant सड़क हादसा, 2 अधिकारी और एक छात्र चपेट में, जूनियर मैनेजर की टूटी हड्‌डी

Bhilai Steel Plant सड़क हादसा, 2 अधिकारी और एक छात्र चपेट में, जूनियर मैनेजर की टूटी हड्‌डी
  • बीएसपी के एसएमएस-3 के डिप्टी मैनेजर राहुल बंजारे की कार क्षतिग्रस्त।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) से एक बड़ी खबर आ रही है। सड़क हादसे (Road Accident) में एक अधिकारी और एक छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं, जबकि एक डिप्टी मैनेजर की कार क्षतिग्रस्त हो गई है। घायलों को सेक्टर-9 हॉस्पिटल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि जूनियर मैनेजर के पैर की हड्‌डी टूट गई है, जबकि छात्र को भी अंदरुनी चोट लगी है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : SAIL का प्रोडक्शन 35 MT, BSL का होगा साढ़े 7 MT, प्रति व्यक्ति उत्पादन दर होगा 1000 पार

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

फॉरेस्ट एवेन्यू (Forest Avenue) के सेक्टर-4 के सड़क 16 नंबर मोड़ पर हादसा हुआ है। शुक्रवार दोपहर सवा 2 बजे हादसा हुआ। बीएसपी के एसएमएस-3 के डिप्टी मैनेजर राहुल बंजारे ड्यूटी करके घर आ रहे थे। सड़क नंबर 16 में ही रहते हैं। मुख्य मार्ग से सड़क नंबर 16 के लिए टर्न कर रहे थे, तभी सामने से एक छात्र ओवर स्पीड में बाइक लाकर ठोकर मार दी।

ये खबर भी पढ़ें : फ्रेंडशिप कप दिव्यांग T20 सीरीज पर मध्य प्रदेश का कब्जा, सीजी को 32 रन से हराया

टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार अनियंत्रित होकर पान ठेला के बाहर चाय पी रहे बीएसपी के एसएमएस-2 के जूनियर मैनेजर लीलाधर को चपेट में ले लिया। जिससे उनके पैर में गंभीर चोट लगी है।  दोनों घायल हो गए।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township: अतिक्रमण रोकने  BSP OA की मांग, वेंडिंग ज़ोन बनाएं, राजस्व बढ़ाएं

पान ठेला पर मौजूद बीएसपी कार्मिकों (BSP Employees) ने मेन मेडिकल पोस्ट (Main Medical Post) फोन किया। एम्बुलेंस बुलाया। दोनों घायलों को सेक्टर-9 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं, राहुल बंजारे की कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह से टूट चुका है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL वेतन समझौता, एरियर पर प्रबंधन को कोर्ट में घसीटने की तैयारी, 8 लाख तक होगा खर्च, चंदा हो रहा इकट्‌ठा

खबर लगते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। राहुल के पिता बीएसपी के टीएंडडी में असिस्टेंट मैनेजर पद पर कार्यरत हैं। हादसे की खबर जंगल में आग की तरह तेजी से फैली। घटनास्थल पर बीएसपी कर्मचारी और अधिकारी पहुंच गए। पुलिस भी पहुंची और कानूनी प्रक्रिया को करने में जुटी रही।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant की ये फोटो डरा देगी, स्ट्रेचर पर कर्मचारी, अफरा-तफरी

एम्बुलेंस में सवार जख्मी युवक ने खुद को छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद टेक्नीकल यूनिवर्सिटी-सीएसवीटीयू (Chhattisgarh Swami Vivekananda Technical University-CSVTU) का छात्र बता रहा था। हादसे के बारे में वह कुछ बोलने की स्थिति में नहीं था। वहीं, जख्मी जूनियर मैनेजर बार-बार यही बोल रहे थे कि उनका पैर टूट गया है। इंटक के पदाधिकारी राजकुमार के मुताबिक छात्र ओवर स्पीड में था, जिससे हादसा हुआ।