महिला समाज के सहयोग से संचालित उद्योग को अब बेहतर प्लेटफॉर्म मिलेगा।
अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट ने एक और कदम आगे बढ़ा दिया है। सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए भिलाई महिला समाज के मसाला उद्योग को बढ़ावा दे रहा है। जरूरतमंद महिलाओं को यहां काम मिलता है और इन्हीं महिलाओं के हाथों तैयार मसाला के लिए बीएसपी ने नया मार्केट तैयार कर दिया है। इसकी शुरुआत इस्पात भवन से की जा रही है।
इस्पात भवन के प्रवेश द्वार पर सीआइएसएफ पोस्ट के ठीक सामने एक मसाला सेंटर बनाया गया है। यहां हर मंगलवार और शुक्रवार को दोपहर 12 से 2 बजे तक मसाला की बिक्री होगी। महिला समाज के मुताबिक इस्पात भवन में अभी शुरुआत की जा रही है। जैसे-जैसे इसकी सफलता बढ़ेगी, आगे और सेंटर बनाया जाएगा। फिलहाल, मंगलवार एवं शुक्रवार को मसाला की बिक्री होगी। इस्पात भवन के ग्राउंड फ्लोर पर सीआईएसएफ पोस्ट के सामने काउंटर बनाया गया है।
भिलाई महिला समाज के मसाला उद्योग के काउंटर पर एनजेसीएस सदस्य व इंटक के महासचिव वंश बहादुर सिंह का कहना है कि यह बहुत ही अच्छी पहल है। महिला समाज के सहयोग से संचालित उद्योग को अब बेहतर प्लेटफॉर्म मिलेगा। इस्पात भवन में महिला कार्मिकों की संख्या काफी है। इन्हें भी सुविधा मिलेगी। सबसे अच्छी बात यह है कि शुद्ध मसाला कर्मचारियों और अधिकारियों को मिलेगा। यूनियन इस बाबत प्रबंधन से चर्चा करेगी और इस तरह का काउंटर प्लांट के अंदर भी खोलने की मांग की जाएगी ताकि इस उद्योग को और बल मिल सके।
जानिए प्रति किलो किस आइटम का क्या है रेट
आटा 45/-
हल्दी पावडर 170/-
हल्दी वायगांव 240/-
हल्दी आमी 330/
मिर्च पावडर 340/-
मिर्च स्पेशल 380/-
धनिया पावडर 190/-
जीरा पावडर 680/-
गरम मसाला 480/-
गरम मसाला स्पेशल 1120/-
स्टफ मसाला 350/-
आटा स्पेशल 47/-
मिक्स आटा 60/-
चावल आटा 46/-
उडद आटा 140/-
ज्वार आटा 70/-
मक्का आटा 60/-
बाजरा आटा 60/-
सिंघाड़ा आटा 348/-
बेसन 90/-
सत्तू 150/-
चना सत्तू 150/-
दलिया 60/-
इडली रवा
चकली आटा 176/-
ढोकल मिक्स 120/-
नारियल चटनी 600/-
साबर मसाला 410/-
चाट मसाला 400/-
सुपारी मसाला 660/-
चाय मसाला 1160/-
अचार 340/-
फ्रूट साल्ट 350/-