Suchnaji

भिलाई स्टील प्लांट: क्वेस्ट ऑन प्रश्नोत्तरी में आप भी लीजिए हिस्सा, मिलेगा बम्पर इनाम

भिलाई स्टील प्लांट: क्वेस्ट ऑन प्रश्नोत्तरी में आप भी लीजिए हिस्सा, मिलेगा बम्पर इनाम
  • प्रतियोगिता का आयोजन बीएसपी के इन-हाउस क्विज मास्टर्स द्वारा किया जाता है।

सूचनाजी न्यूज़, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) अपने कर्मचारियों के ज्ञान और प्रबंधन कौशल (Knowledge and Management Skills) को निखारने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करता रहता है। इसी क्रम में भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के मानव संसाधन विकास विभाग (Human Resource Development Department) द्वारा मासिक क्विज प्रतियोगिता ‘क्वेस्ट आन’ का आयोजन 27 अप्रैल 2024, शनिवार को एचआरडीसी विभाग के मुख्य सभागार में किया जा रहा है। संयंत्र के कर्मचारी इसमें भाग लेकर आकर्षक पुरस्कार जीत सकते हैं।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: मतदाताओं को जागरूक करने  BSP सुनाएगा नए पुराने, फिल्मी गीत, आर्केस्ट्रा में आप भी आइए

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

मासिक व्यवसाय और प्रबंधन प्रश्नोत्तरी ‘क्वेस्टऑन’ हर महीने के चौथे शनिवार को आयोजित किया जाता है और इसमें कार्यपालक अधिकारियों के साथ-साथ गैर कार्यपालकों की 2 सदस्यीय टीम भाग ले सकती हैं। इच्छुक प्रतिभागी, प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 27 अप्रैल को एचआरडीसी सभागार (प्रतियोगिता स्थल) में उपस्थित होकर पंजीयन करा सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSP: अधिकारियों-कर्मचारियों ने लूटी वाहवाही, प्रबंधन ने दी सम्मान की गवाह

उल्लेखनीय है कि भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) में प्रतिवर्ष सेल स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ‘समृद्धि’, ‘सक्षम’ तथा ‘समर्थ’ का आयोजन किया जाता है। ‘समृद्धि’ क्विज का आयोजन महिला कर्मचारियों के लिए किया जाता है, ‘सक्षम’ कार्यपालक अधिकारियों के लिए और ‘समर्थ’ गैर-कार्यपालकों के लिए आयोजित किया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें : कर्मचारी पेंशन योजना 1995:  EPFO से कैसे लें लाभ, आश्रित बच्चें-पैरेंट्स आपकी मृत्यु के बाद ऐसे पा सकते है जमा पूंजी, ये है 7 पेंशन

इसके अतिरिक्त संयंत्र अपने एचआरडीसी विभाग के माध्यम से ‘टेक क्वेस्ट’ क्विज, सेल स्वर्ण जयंती क्विज तथा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस क्विज आदि अन्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन कराता है। इन प्रतियोगिताओें का आयोजन बीएसपी के इन-हाउस क्विज मास्टर्स द्वारा किया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Minimum-Higher Pension: सेवानिवृत्त कर्मचारी समन्वय समिति का EPFO और पीएम मोदी के खिलाफ फरमान