Suchnaji

भिलाई स्टील प्लांट: PBS, PELM के इन कार्मिकों ने सेफ्टी पर किया कमाल, ईडी वर्क्स ने दिया इनाम

भिलाई स्टील प्लांट: PBS, PELM के इन कार्मिकों ने सेफ्टी पर किया कमाल, ईडी वर्क्स ने दिया इनाम
  • अथिति विशेष सीजीएम आयरन तापस दास गुप्ता के साथ  सीजीएम सिंटर अनूप दत्ता, सीजीएम ईएमडी राकेश जोशी तथा सीजीएम फायर व सेफ्टी प्रवीण रॉय भल्ला की भी रही विशेष उपस्थिति।
  • पीबीएस-पीईएम विभाग में सुरक्षा सप्ताह ईडी वर्क्स अंजनी कुमार के मुख्य अथित्व में सम्पन्न।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। पीबीएस-पीईएम विभाग (PBS – PEM Department) में विगत सात दिनों से चल रहे सुरक्षा सप्ताह का समापन ईडी वर्क्स अंजनी कुमार के मुख्य अथित्य में सम्पन्न किया गया। सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत 16 मार्च से हुई थी। अधिकारियों, कर्मचारियों और ठेका मजदूरों को सुरक्षा जागरुकता का मंत्र दिया गया।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें :  Bhilai Steel Plant: बेहतरीन काम के लिए URM और RSM के कर्मचारियों-अधिकारियों को मिली नई पहचान

कार्यस्थल पर सुरक्षित कामकाज को बढ़ावा देने के लिए कई माध्यमों का सहारा लिया गया। जिसमे बेस्ट हाउस कीपिंग, बेस्ट सेफ्टी टॉक/ टूल बॉक्स टॉक, सेफ्टी स्टाल, सेफ्टी क्विज, सुरक्षा सम्बन्धित स्पोर्ट्स, पोस्टर, सुरक्षा पोयम, गीत व नुक्कड़ नाटक व स्लोगन पर विभिन्न प्रतियोगिताए बीएसपी व ठेका श्रमिको के वर्ग में की गई।

ये खबर भी पढ़ें :  एंबेडेड सिम पर ताज़ा खबर: मशीन-टू-मशीन संचार पर सिफारिशें जारी

साथ ही साथ पूरे सप्ताह विभिन्न ट्रेनिंग हैप्पीनेस सेशन, टूल बॉक्स टॉक, नियर मिस, सेफ्टी गवर्नेंस, फर्स्ट ऐड, गैस सेफ्टी, फायर सेफ्टी, वीमेन एम्पॉवरमेंट, सीआईएसएफ, पीपीई प्रबन्धन पर दी गई।

अथिति विशेष सीजीएम आयरन तापस दास गुप्ता के साथ  सीजीएम सिंटर अनूप दत्ता, सीजीएम ईएमडी राकेश जोशी तथा सीजीएम फायर व सेफ्टी प्रवीण रॉय भल्ला की विशेष उपस्थिति भी इस कर्यक्रम में रही।

ये खबर भी पढ़ें :  चन्ना केशवलू गुट ने BMS कार्यकारिणी किया भंग, अरविंद गुट ने खोली पोल, कहा-संविधान में ठेका प्रकोष्ठ का जिक्र नहीं

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अंजनी कुमार ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुरक्षा जागरूकता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सुरक्षा एक लगातार चलने वाली यात्रा है। हमारे लिए सयंत्र में उत्पादकता के साथ-साथ कार्यस्थल में सुरक्षा सर्वोपरि है।

हमें अन्य सहकर्मियों को भी सुरक्षा के प्रति जागरूक करते रहना है। इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों से सभी सुरक्षा उपकरणों का आवश्यक रूप से उपयोग करने की भी अपील की।

ये खबर भी पढ़ें :  10वें PSU अवॉर्ड में NMDC को मिला 5 पुरस्कार, पढ़िए डिटेल

सीजीएम पावर फैसिलिटीज  राजीव पांडेय द्वारा अपने उदबोधन में कहा कि पीबीएस-पीईएम विभाग उनका परिवार है और सुरक्षित कार्यप्रणाली के मंत्र से ही हम सब को आगे बढ़ना है। साथ ही पूर्ण सुरक्षित कार्य के लिए प्रतिबद्ध रहने की बात भी उन्होंने दोहराई।

ये खबर भी पढ़ें :  शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा

विभाग में सुरक्षा के लिए किये गए विशेष प्रयासों के लिए सुलेमान खान, डीपी चौधरी व मोहम्मद रफी को विशेष पुरस्कार ईडी वर्क्स अंजनी कुमार द्वारा दिया गया। साथ ही पूरे सप्ताह चले विभिन्न प्रतोयोगिताओ में विजयी हुए प्रतिभागियों को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया, जिसमें बेस्ट हाउस कीपिंग के लिए टरबाइन सेक्शन, बेस्ट सेफ्टी/टूल बॉक्स टॉक के लिए इलेक्ट्रिकल, बेस्ट फर्स्ट एड\इमरजेंसी प्रीपेयरनेस के लिए इलेक्ट्रिकल, बेस्ट इंटरनल सी राउंड के लिए मोहम्मद रफी, त्रिभुवन, संजीत सेन, अवधेश यादव, जतन दमाहे, सुरक्षा पोयम में सुनील रजक, सुरक्षा क्विज में मानस बाल्याराम, सेफ्टी पोस्टर में हेमलाल नायक, सेफ्टी स्लोगन मनोज जगदाले, सेफ्टी स्पोर्ट्स में धर्मापदा मोहन्ता, उच्चतम नियर मिस रिपोर्टिंग के लिए मोहम्मद रफी, सेफ्टी मैन ऑफ द ईयर में टरबाइन से दीपेंद्र, पीईएम से मनराखन लाल, बायलर से हेमलाल तथा इलेक्ट्रिकल से बीएल गावरे को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन शम्भूनाथ देशमुख, सुरक्षा प्रतिवेदन विभागीय सुरक्षा अधिकारी तरुण दत्ता व धन्यवाद प्रस्ताव महाप्रबन्धक शेख ज़ाकिर द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें :  Crude Steel Production: दुनिया के 71 देशों ने फरवरी में 3.7% अधिक कच्चे इस्पात का किया उत्पादन