Suchnaji

Bhilai Steel Plant: रेल पटरी बनाने वाले कर्मचारियों की पत्नियां धमक पड़ी प्लांट में, फिर ये हुआ…

Bhilai Steel Plant: रेल पटरी बनाने वाले कर्मचारियों की पत्नियां धमक पड़ी प्लांट में, फिर ये हुआ…
  • रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल विभाग के कार्मिकों की पत्नियों को भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न कार्य क्षेत्रों से रूबरू कराया गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) ने अपने कर्मठ कार्मिकों के योगदान की बदौलत उत्पादन एवं लाभ के कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं। कार्मिक विभाग, कार्मिकों के परिवारजनों से अपनत्व एवं पारिवारिक रिश्ते को मजबूती प्रदान करने तथा उन्हें संयंत्र के उत्पादन गतिविधियों से परिचित कराने हेतु समय-समय पर “आप भी जानिये” कार्यक्रम का आयोजन करता है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL RFID: बोकारो स्टील प्लांट के खिलाफ DLC धनबाद में परिवाद दायर, मामला अब उलझा

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

इसी कड़ी में रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल विभाग के कार्मिकों की पत्नियों को भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न कार्य क्षेत्रों से रूबरू कराने के उद्देश्य से “आप भी जानिये” कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 16 मार्च 2024 को किया गया।

ये खबर भी पढ़ें :  भिलाई स्टील प्लांट के मर्चेंट मिल ने सरिया उत्पादन का रचा नया कीर्तिमान

इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः मानव संसाधन विभाग में किया गया, जिसमे रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल विभाग के 24 कार्मिकों की पत्नियाँ शामिल हुई। इस अवसर पर रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल विभाग के विभागप्रमुख व मुख्य महाप्रबंधक (आरएसएम एंड आरटीएस) टी दस्तीदार, महाप्रबंधक (आरएसएम) एस चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक (आरएसएम) सुधीर सोरटे, महाप्रबंधक (कार्मिक-नॉन वर्क्स एंड माइन्स) सूरज कुमार सोनी, उप महाप्रबंधक (कार्मिक) राजीव कुमार, विभागीय सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार शुक्ला उपस्थित थे।

कार्यक्रम के शुभारंभ के पश्चात कार्मिकों की पत्नियों को संयंत्र भ्रमण कराया गया। इसके अंतर्गत ब्लास्ट फर्नेस-8 (महामाया), एस.एम.एस.-3, यूनिवर्सल रेल मिल, रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल विभाग का भ्रमण कराया गया।

ये खबर भी पढ़ें :  BSP फाइनेंस डिपार्टमेंट की महिला कार्मिकों का खिला चेहरा, पढ़िए डिटेल

जानिए सीजीएम ने क्या कहा

भ्रमण के पश्चात रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल के सभागार में मुख्य महाप्रबंधक टी दस्तीदार ने कार्मिकों की पत्नियों से उनके अनुभवों की जानकारी ली।

कार्मिकों और उनके परिवारजनों के साथ अपनत्व एवं पारिवारिक रिश्ता कायम करने की दिशा में भिलाई इस्पात संयंत्र का कार्मिक विभाग सतत प्रयासरत है।

ये खबर भी पढ़ें :  BSP अधिकारियों को जान से मारने की धमकी देने वाले कब्जेदारों का अड्‌डा तहस-नहस, देखिए वीडियो

कार्मिक अपने कार्यक्षेत्र में कैसे काम करते हैं तथा संयंत्र के विभिन्न इकाईयों में किस तरह उत्पादन होता है इसे जानने की प्रबल इच्छा परिवारजनों के ह्रदय में सदैव रहती है। उत्पादन एवं लाभ में कार्मिकों के साथ ही साथ कार्मिक के परिवार की भी अहम भूमिका होती है, जो कि प्रायः संयंत्र की कई जानकारियों से अनजान एवं अनभिज्ञ होते हैं।

ये खबर भी पढ़ें :  EPS 95 पेंशन की ताज़ा खबर: EPFO कार्यालय के बाद अब कलेक्टर को पेंशनर्स ने घेरा

इन कार्मिको का खास योगदान 

कार्यक्रम का संचालन कार्मिक विभाग के प्रबंधक राहुल थोटे, तथा एमटीए(कार्मिक) एस शिरीन द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में  जसबीर सिंह, बहोरन लाल साहू तथा राजेश काम्बले, आसमा परवीन, लक्ष्मी देवी साहू, भुवन लाल साहू एवं सोनम रामटेके का योगदान रहा।

ये खबर भी पढ़ें :  EPS 95 पेंशन की ताज़ा खबर: EPFO कार्यालय के बाद अब कलेक्टर को पेंशनर्स ने घेरा