भिलाई की टीमें जीतीं VLCCQC चैप्टर कन्वेंशन 2025 में स्वर्ण पदक, राष्ट्रीय अधिवेशन में अब मौका

Bhilai teams win Gold Medals at VLCCQC Chapter Convention 2025

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल के भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों ने एक बार फिर नाम रोशन किया है। क्वालिटी सर्कल फोरम ऑफ इंडिया (QCFI) द्वारा 5 अक्टूबर को वाराणसी में आयोजित VLCCQC चैप्टर कन्वेंशन में भिलाई की तीन टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड अवॉर्ड अपने नाम किए।

टीमों ने अपने नवाचार, तकनीकी कौशल और समस्या समाधान क्षमता के दम पर निर्णायक मंडल को प्रभावित किया। अब ये विजेता टीमें राष्ट्रीय स्तर पर भिलाई का प्रतिनिधित्व करने के लिए नोएडा में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेंगी।

भिलाई से भेजी गई टीमें और उनके सदस्य

टीम नवाचार (SP-3, LQC)-गोल्ड अवॉर्ड
टीम सदस्य अशोक राव ठाकरे, रमेश कुमार, अशोक कुमार मल्लाह

टीम सुस्कन (SMS-2, QC) – गोल्ड अवॉर्ड
टीम सदस्य छत्रपाल डी. के. साहू, पी. एस. राव,दीपक होरो ,दिलेश्वर राम,के. सी. साहू

टीम परिवर्तन गोल्ड अवार्ड
टीम सदस्य रंजन जैन, सभावत मोहन, चंद्रशेखर साहू

ये खबर भी पढ़ें: BSP BIG NEWS: भिलाई टाउनशिप के GM केके यादव, एबी श्रीनिवास, अतुल नौटियाल के पास अब ये विभाग, इंफोर्समेंट में तलाश