Suchnaji

Bhilai Township: कब्जेदारों के अवैध निर्माण के साथ-साथ BSP के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने तोड़े सभी रिकॉर्ड

Bhilai Township: कब्जेदारों के अवैध निर्माण के साथ-साथ  BSP के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने तोड़े सभी रिकॉर्ड
  • भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग को अवैध कब्जा हटाने में उल्लेखनीय सफलता।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) ने जिस तरह से उत्पादन में रिकॉर्ड बनाया है। इसी तर्ज पर वित्त वर्ष 2023-24 में भू-माफियाओं, कब्जेदारों और दलालों के खिलाफ कीर्तिमान रच दिया। बीएसपी के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट (Enforcement Department) के मुखिया केके यादव के नेतृत्व में भिलाई टाउनशिप में लगातार अभियान चलता रहा, जिसका सिलसिला इस वित्तीय वर्ष में भी जारी रहेगा।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : कोल्पोस्कोपी और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर पर  BSP Sector 9 Hospital से बड़ी खबर, महिलाएं ध्यान दें

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

कब्जाधारियों और भू माफियाओं पर की गयी सभी कार्यवाही संपदा न्यायालय से पारित डिक्री के नियमानुसार की गयी है। नगर सेवाएं विभाग के मार्गदर्शन में प्रवर्तन अनुभाग द्वारा विगत वित्त वर्ष में और उसके पूर्व के वर्ष में अवैध कब्जाधारियों के विरुद्ध एक हजार से भी अधिक कार्यवाही की गई।
यह सभी कार्यवाही माननीय संपदा न्यायालय द्वारा पारित डिक्री प्रकरणों पर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में की जा चुकी है। इसी क्रम में प्रवर्तन अनुभाग द्वारा 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक की अवधि में अनेक महत्वपूर्ण कार्यवाही की गई। इन की गई मुख्य कार्यवाहियों से अवैध कब्जाधारियों और भू माफियाओं का मनोबल कमजोर हुआ हैं।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पेंशन की ताज़ा खबर: ईपीएस कॉर्पस घाटे में, EPFO और PM पर यह दावा

नगर सेवाएं विभाग के मार्गदर्शन में प्रवर्तन अनुभाग द्वारा वित्त वर्ष 2023-2024 में कुल 76 प्रकरणों को सम्पादित किया गया। प्रवर्तन अनुभाग द्वारा कुल निष्पादित डिक्री की संख्या 76 रही, जिसमें भूमि डिक्री निष्पादन की संख्या 37 तथा हाउस डिक्री निष्पादन की संख्या 39 है।

ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 पेंशन की ताज़ा खबर: ईपीएस कॉर्पस घाटे में, EPFO और PM पर यह दावा

खाली कराये गये कुल क्वाटर्स की संख्या 137 रही। इन कार्यवाही से कुल भूमि पुन: प्राप्ति क्षेत्र 43.5 एकड़ रहा, जो नगर सेवाएं विभाग के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

ओल्ड सोप एवं मसाला फैक्टरी में विगत कई वर्षों से किये गए अवैध कब्जे को संपदा न्यायालय के डिक्री आदेश के अनुपालन में 26 दिसम्बर, 2023 को परिसर से बेदखल कर सील किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: SAIL जूनियर आफिसर परीक्षा का फॉर्म भरिए 5 से 14 अप्रैल तक, JO सर्कुलर जारी

रिसाली बीएसपी मार्केट के पास रोड़ किनारे नगर पालिक निगम रिसाली द्वारा स्थापित, 27 गुमटी को 12 दिसम्बर, 2023 को हटाया गया। इस गुमटियों को भिलाई इस्पात संयंत्र के बिना एन ओ सी के स्थापित किया गया था। उक्त स्थल पर संचालित सभी 27 गुमटियों को हटाते हुए, बीएसपी भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया।

ये खबर भी पढ़ें : Rourkela Steel Plant: ब्लास्ट फर्नेस ने जीता वित्त वर्ष 2023-24 का चैंपियंस ट्रॉफी,  SMS-2, सिंटरिंग प्लांट, रॉ मटेरियल हैंडलिंग प्लांट को भी अवॉर्ड

सिविक सेंटर के कब्जेदार भी नहीं बच सके

-न्यू सिविक सेन्टर शॉप क्रमांक 100 मिराज सिनेमा (पार्ट-2) के अवैध कब्जाधारियों को बेदखल कर परिसर को सील किया गया। इस शॉप के एक बडे हिस्से को पूर्व में 04 फरवरी, 2023 को अवैध कब्जाधारियों से खाली करा कर सील किया गया था।

-सेक्टर 04 ए मार्केट के पास अवैध कब्जाधारियों द्वारा, मार्केट के आस-पास कब्जा किए 35 अवैध दुकानों को 16 मार्च, 2024 को हटाया गया।
-सेक्टर 03 बोरिया गेट के सामने रोड नं. के किनारे, बीएसपी भूमि पर निर्मित एच एस सी एल गोदाम पर अवैध कब्जा को डिक्री आदेश के अनुपालन में 11 मार्च, 2024 को हटाया गया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Rourkela Steel Plant ने शुरू की रिस्पॉन्सिबल स्टील सर्टिफिकेशन प्राप्त करने की तैयारी, दुनिया के 28 देशों के प्लांट को मिला है सर्टिफिकेट

-इस कार्यवाही के दौरान लगभग 20,000 वर्ग फीट भूमि को कब्जामुक्त कराया गया।

-एचएससीएल कॉलोनी मरोदा के पास, बीएसपी स्वामित्व की भूमि पर अवैध कब्जाधारियों के विरूद्ध, लगभग 2.5 एकड भूमि को कब्जाधारियों से 07 फरवरी, 2024 को कब्जामुक्त कराया गया।

-वहीं 23 जनवरी, 2024 को शिवपारा नेवई स्थित बीएसपी भूमि से लगभग 30,000 वर्ग फीट भूमि से अवैध कब्जा खाली कराया गया।

-रिसाली नेवई क्षेत्र से नेवई रोड नहर किनारे नर्सरी को काट कर अवैध प्लांटिंग कर, आवासीय निर्माण किया जा रहा था, जिसे 28 जनवरी, 2024 को इस क्षेत्र से लगभग 4 एकड बीएसपी भूमि को कब्जामुक्त कराया गया।

ये खबर भी पढ़ें : Financial year 2023-24: सेल आरएसपी ने उत्पादन में जड़े कीर्तिमान, DIC-ED मिठाई लेकर पहुंचे 10 विभागों में

चिखली तक पहुंचा बीएसपी का इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट

15 अप्रैल, 2023 को भिलाई इस्पात संयंत्र अधिग्रहित ग्राम चिखली के खसरा नं. 02 एवं 28 से अवैध कब्जा के लगभग 12 एकड़ बीएसपी की भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया। 09 अप्रैल, 2023 को संयंत्र की भूमि नेवइ क्षेत्र में, अवैध ईट भट्टा संचालित किया जा रहा था, जिनके विरूद्ध डिक्री आदेश जारी किया गया था। बेदखली की कार्यवाही के दौरान आस-पास के लगभग 9.5 एकड़ भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL कर्मचारियों के पदनाम का मुद्दा फिर उछला, डायरेक्टर पर्सनल तक पहुंची आवाज

103 अवैध दुकानों को हटाया

अण्डर ब्रिज सेक्टर-2 से भिलाई पावर हाउस रेल्वे स्टेशन तथा इक्यूपमेंट चौक से फ्लाई ओवर ब्रिज पावर हाउस तक, लगभग 103 अवैध दुकानों को हटाकर कब्जामुक्त कराया गया। टाउनशिप के मुख्य मार्गों, चौक-चैराहो से लगभग 125 अवैध ठेला, स्टॉल इत्यादि को जप्त किया गया तथा 230 अवैध ठेलों स्टॉलों को हटाया गया। प्रवर्तन अनुभाग एवं ट्रेफिक पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से, मुख्य मार्गों से अवैध ठेला व्यवसायियों को हटाने लगभग 25 बार संयुक्त कार्यवाही की गयी। टाउनशिप क्षेत्र में लगाए गए लगभग 9,600 अवैध बैनर पोस्टर को हटाया गया।

ये खबर भी पढ़ें : EPS-95 पेंशनभोगी और परिजन बहुत दुखी, गुस्सा आया बाहर

522 नोटिस जारी किया गया

नगर सेवाएं विभाग के प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध कब्जाधारियों को चेतावनी देकर लगभग 522 नोटिस जारी किया गया। साथ ही 491 कब्जाधारियों को समझाइश दी गई, काउंसलिंग की गई। इसके साथ ही विगत वित्त वर्ष में प्रवर्तन टीम द्वारा लगभग 525 अवैध कब्जों को तोडा गया। 607 सम्पत्तियों के सर्वे रिर्पोट बनाए गए तथा 516 जगहों का निरीक्षण भी किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : RINL की हॉट मेटल, स्टील प्रोडक्ट और कारोबार में लंबी छलांग, कंपनी को ही बेचने पर तुली है सरकार

बीएसपी के इन आंकड़ों को भी पढ़िए

संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के प्रवर्तन अनुभाग ने विगत दो वर्षों में लगभग एक हजार से अधिक अवैध कब्जा के प्रकरणों को खाली करवाया है। विगत वित्त वर्ष 2021-22 में 212, वित्त वर्ष 2022-23 में 289 और वित्त वर्ष 2023-24 में 137 अवैध कब्जा वाले आवास प्रकरणों को रिक्त करवा कर हैंड ओवर किया है।

ये खबर भी पढ़ें : Utkal Day 2024: सेल राउरकेला स्टील प्लांट के आंगन में संगीत, नृत्य और म्यूजिकल फाउंटेन

इसी तरह संपदा न्यायालय से डिक्री के 2021-22 में 102, वर्ष 2022-23 में 116 और वर्ष 2023-24 में 76 प्रकरणों को रिक्त करवा कर सुपुर्द किया है।
संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग इस कार्यवाही को और भी सशक्त और संगठित रुप से जारी रखेगी और इस्पात नगरी को अवैध कब्जाधारियों से मुक्त करायेगी।

ये खबर भी पढ़ें : Rourkela Steel Plant: ब्लास्ट फर्नेस ने जीता वित्त वर्ष 2023-24 का चैंपियंस ट्रॉफी,  SMS-2, सिंटरिंग प्लांट, रॉ मटेरियल हैंडलिंग प्लांट को भी अवॉर्ड