Suchnaji

Bhilai Township: लीज ट्रांसफर केस की डीड रजिस्ट्री को लेकर बड़ी खबर

Bhilai Township: लीज ट्रांसफर केस की डीड रजिस्ट्री को लेकर बड़ी खबर

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। लीज डीड पंजीयन कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी बीएसपी प्रबंधन एवं रजिस्ट्रार आफिस दुर्ग से निरंतर संपर्क कर निरंतर समन्वय किया जा रहा है। विदित हो कि लीज डीड पंजीयन से संबंधित कार्य के लिए दो हेल्प डेस्क का संचालन प्रगति भवन (ओए बिल्डिंग) में प्रतिदिन प्रातः 10.00 से सायं 6.00 बजे तक किया जा रहा है।

AD DESCRIPTION

पूर्व में लीज डीड के पंजीयन में सर्वप्रथम ऐसे लीज धारकों को प्राथमिकता दी जा रही थी, जो प्रथम आवंटी लीज धारक हैं तथा जिनके सभी दस्तावेज उपलब्ध एवं सही है। ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सेफी चेयरमेन नरेन्द्र कुमार बंछोर ने भिलाई के लीजधारकों की आवश्यकताओं को देखते हुए बीएसपी प्रबंधन से लीज ट्रांसफर केस’ की लीज डीड रजिस्ट्री की प्रक्रिया प्रारंभ करने हेतु प्रयास किया।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

फलस्वरूप बीएसपी के नगर सेवायें विभाग ने लीज ट्रांसफर केस पर लीज डीड रजिस्ट्री की प्रक्रिया को प्रारंभ कर दिया है। इस प्रकार लीज डीड पंजीयन के द्वितीय चरण की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।

विदित हो कि ओए बीएसपी ने अध्यक्ष एके बंछोर के नेतृत्व में भिलाई इस्पात संयंत्र के 4500 लीज धारकों के लीज डीड का पंजीयन का कार्य प्रारंभ किया गया है। जिसमें ओए-बीएसपी तथा हाउसलीज समन्वय समिति की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। ओए बीएसपी के प्रयास से भिलाई के लीजधारकों हेतु प्रगति भवन में दो हेल्पडेस्क भी निरंतर कार्य कर रहे हैं।

विदित हो कि लीज डीड रजिस्ट्रेशन का कार्य जुलाई 2023 से प्रारंभ किया गया है, जिसके लिए ओए-बीएसपी के द्वारा हेल्प डेस्क की सुविधा प्रारंभ किया गया, जिसके माध्यम से 1650 से अधिक लीजधारकों का लीज डीड तैयार किया गया है।

नगर सेवा विभाग के लीज सेक्शन के द्वारा 1500 से अधिक लीज डीड की स्क्रूटनी संपन्न की जा चुकी है। 1200 लीज डीड का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है।