Suchnaji

Bhilai Township: विधायक देवेंद्र यादव की पहल से अब टाउनशिप में नहीं आएगा गंदा पानी, 336 करोड़ के प्रोजेक्ट का भूमि-पूजन सोमवार को

Bhilai Township: विधायक देवेंद्र यादव की पहल से अब टाउनशिप में नहीं आएगा गंदा पानी, 336 करोड़ के प्रोजेक्ट का भूमि-पूजन सोमवार को
  • बीएससी प्रबंधन और जिला प्रशासन के सहयोग से हाईटेक लिफ्ट इरीगेशन शिवनाथ नदी के तट पर बनाने की योजना प्रस्तावित है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी क्षेत्र (BSP Area) में हर साल गर्मी के सीजन में गंदे पानी की समस्या रहती है। लोगों के घरों में पीने के लिए जो पानी सप्लाई किया जाता है वह काफी गंदा रहता है। इस गंदे पानी की समस्या का परमानेंट समाधान भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने निकाल लिया है।

BSP OA Election: महासचिव पद पर परविंदर सिंह ने 1232 वोट से श्रीनिवास को हराया, ओए पर दोबारा पूरी कमेटी काबिज

AD DESCRIPTION

इसके लिए शिवनाथ नदी (Shivnath River) से सीधे पानी मरोदा डैम (Maroda Dam) में पाइप लाइन (Pipe Line) के माध्यम से लाने का प्रस्ताव बनाया गया है। जिस पर शासन ने स्वीकृति दे दिए और जल्द ही इसका काम भी शुरू किया जाएगा इसके लिए बीएससी प्रबंधन (BSP Management) और जिला प्रशासन के सहयोग से हाईटेक लिफ्ट इरीगेशन (Hi-tech Lift Irrigation) शिवनाथ नदी के तट पर बनाने की योजना प्रस्तावित है।

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक: भिलाई विद्यालय सेक्टर-2 में खेल और खिलाड़ियों का समागम

336.40 करोड़ रुपए की लागत से प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। जिसे जल्द ही भूमि पूजन किया जाएगा। योजना के तहत शिवनाथ नदी के किनारे भरदा कोटनी के पास एक हाईटेक लिफ्ट इरीगेशन (Hi-tech Lift Irrigation) बनाया जाएगा और 18 किलोमीटर पाइपलाइन (Pipe Line) बिछाकर मरोदा डैम में शिवनाथ नदी का पानी लाएंगे। इससे साल भर मरोदा डैम में पर्याप्त मात्रा में पानी रहेगा।

रमन सिंह के क्षेत्र में भरोसे का सम्मेलन: मल्लिकार्जुन खड़गे और सीएम भूपेश बघेल ने 355 करोड़ की दी सौगात

इस प्रोजेक्ट को राज्य शासन और सेल (SAIL) की सहमति से सिंचाई विभाग (Irrigation Department) के इंजीनियरों ने हैदराबाद सिंचाई विभाग के इंजीनियरों के मार्गदर्शन और सहयोग से मिलकर बनाया है। इसके लिए सबसे पहले भिलाई नगर विधायक ने पहल की थी और प्रस्ताव शासन को भेजे थे।

नवरात्रि 2023: अयोध्या से पहले भिलाई के सेक्टर-7 में बन जाएगा राम मंदिर

किसानों और बीएसपी दोनों को होगा लाभ

लिफ्ट इरीगेशन बनाने से बीएसपी (BSP) और दुर्ग जिले के किसानों को लाभ होगा। साथ ही भिलाई टाउनशिप (Bhilai Township) में रहने वाले लोगों के घरों में जो गंदा पानी आता है, उस गंदे पानी की समस्या का भी परमानेंट समाधान हो जाएगा। वर्तमान समय में गंगरेल बांध और खरखरा से नहर के माध्यम से मरोदा डैम में पानी आता है।

ये खबर भी पढ़ें : BSP Officers Association Election 2023: जीएम से लेकर जूनियर आफिसर तक के प्रत्याशियों का फैसला मतपेटियों में हो रहा बंद, डाले जा रहे वोट

इसी नहर के माध्यम से किसानों को खरीफ सीजन में सिंचाई के लिए पानी भी देना पड़ता है। एक ही समय में दोनों को पानी देने में काफी दिक्कत होती है। इसलिए लिफ्ट इरीगेशन के माध्यम से डेम को भरने की स्कीम बनाई गई है। इससे शिवनाथ नदी का पानी सीधे डैम में आएगा और किसानों को भी नहर के माध्यम से भरपूर पानी देने में सुविधा होगी।

ये खबर भी पढ़ें : NMDC NEWS: BSE, NSE और CSE पर इक्विटी शेयरों की लिस्टिंग के बाद अब नगरनार स्टील प्लांट के प्रोडक्शन पर बड़ा अपडेट, शेयर धारक खुश

प्रदेश का सबसे हाईटेक लिफ्ट इरीगेशन होगा

यह प्रदेश का सबसे हाईटेक लिफ्ट इरीगेशन (Hi-tech Lift Irrigation) होगा, क्योंकि यह पहला ऐसा इरिगेशन है,जहां पर इस सिस्टम को लगाया जाएगा। इससे पाइपलाइन में या मशीनों में किसी भी प्रकार की समस्या आएगी तो मशीन अपने आप बंद हो जाएगी और यह पूरा सिस्टम सेंसर के माध्यम से काम करेगा।

Bhilai Steel Plant में हादसा, कर्मचारी का हाथ झुलसा

इस तरह का सिस्टम अमृत मिशन के तहत बने जल संशोधन संयंत्र में लगाया गया है जो फिलहाल रायपुर जैसे कुछ बड़े शहरों में उपयोग किया जाता है लेकिन पहली बार यह सिस्टम लिफ्ट इरीगेशन में लगाया जा रहा है और इसे बनाने में हैदराबाद सिंचाई विभाग के इंजीनियरों का भी काफी सहयोग रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : चावल पर केंद्र सरकार और सीजी सरकार में ठनी, CM भूपेश बघेल ने लिखी चिट्‌ठी

विधायक देवेंद्र यादव ने कहा…

हम लगातार भिलाई की जनता के लिए काम कर रहे हैं। हर साल गर्मी के सीजन में टाउनशिप में रहने वाले लोगों को गंदे पानी की समस्या से जूझना पड़ता है। इस समस्या के परमानेंट समाधान के लिए 336 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है, जिसे जल्द ही मंत्री के कर कमरों द्वारा भूमि पूजन किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को तैयार करने में बीएसपी प्रबंधन और जिला प्रशासन व सिंचाई विभाग की इंजीनियरों का भी काफी सहयोग रहा है इससे टाउनशिप के नागरिकों को काफी राहत मिलेगी।
-देवेंद्र यादव, भिलाई

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई टाउनशिप में पानी को लेकर सियासी घमासान, विधायक-मेयर ने सांसद को बताया ठग, बीएसपी पर साधा निशाना