Bhilai Township News: सेक्टर-1 में बदल गया पानी सप्लाई का समय

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप में रहने वालों के लिए यह खबर बहुत ही खास है। भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारी, अधिकारी के अलावा अन्य जो लोग सेक्टर-1 में रहते हैं, अब उनके यहां पानी सप्लाई का समय बदल दिया गया है।

20 अक्टूबर से सेक्टर 1 में जलापूर्ति का समय बदलने की सार्वजनिक सूचना नगर सेवाएं विभाग की ओर से जारी की गई है। पीएचई के मुताबिक सेक्टर-1 के सड़क नंबर 26 से 39 तक सुबह 6:00 से 7:00 बजे तक पानी की सप्लाई की जाएगी। इसी तरह सड़क 12 से 25 व क्रॉस स्ट्रीट तक सुबह 11:00 से दोपहर 12:30 बजे तक पानी सप्लाई की जाएगी। समय परिवर्तित होने की वजह से सड़क 1 से 11 तक शाम 4:30 बजे से 5:30 बजे तक अब घरों में पानी आएगा।

Vansh Bahadur

पानी पालाइपलाइन आदि के मरम्मत और प्रेशर को लेकर लगातार समस्या बनी हुई है। इधर-सेक्टर-4 पानी टंकी के निर्माण के लिए भी कवायद चल रही है। दो पानी टंकी ढहने की वजह से क्षेत्र में काफी मशक्कत के बाद जलापूर्ति बहाल किया जा सका है। वहीं, कुछ एरिया मे प्रेशर को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है।