Suchnaji

Bhilai Township: ट्रक चालक 5 बैरियर तोड़ चुके, BSP ने फिर लगाया, अब नहीं जाएंगे भारी वाहन

Bhilai Township: ट्रक चालक 5 बैरियर तोड़ चुके, BSP ने फिर लगाया, अब नहीं जाएंगे भारी वाहन
  • ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने की दिशा में यह बैरियर लगाया गया था। भारी वाहनों का प्रवेश बोरिया गेट से इस्पात भवन मार्ग पर प्रतिबंधित है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के बैरियर को तोड़ने वालों को बीएसपी (BSP) ने करारा जवाब दे दिया है। लगातार 5 बैरियर टूटने के बाद एक बार फिर से इसे खड़ा कर दिया गया है। बोरिया गेट से लेकर फायर ब्रिगेड मुख्यालय के बीच लगे बैरियर को अब तक 5 बार तोड़ा चुका है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें : BSP कर्मचारियों के लिए होने जा रहा कुछ नया, DIC-ED ने भरा दम, पढ़िए 21 डिमांड

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

पिछली बार फायर ब्रिगेड मुख्यालय (Fire Brigade Headquarters) के सामने बैरियर को तोड़ा गया था, जिसे गुरुवार को फिर से खड़ा कर दिया गया है। बीएसपी के नगर सेवाएं विभाग की टीम ने सड़क किनारे पड़े बैरियर को सही किया। क्रेन से उठाकर इसको सेट किया गया। वेल्डिंग की गई।

ये खबर भी पढ़ें : BSP DIC-ED पहुंचे एक-एक विभाग, सबको बोले-Happy New Year, सेफ्टी पर फोकस

मजबूती का खास ध्यान रखा गया है ताकि आवाजाही करने वालों को किसी तरह की परेशानी न होने पाए। मौके पर मौजूद बीएसपी के नगर सेवाएं विभाग (Municipal Services Department of BSP) के कार्मिक श्रीधर ने बताया कि उच्च प्रबंधन के निर्देश पर यह काम किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : BSP आफिसर्स एसोसिएशन के टेबल कैलेंडर 2024 का DIC-ED के हाथों विमोचन

ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने की दिशा में यह बैरियर लगाया गया था। भारी वाहनों का प्रवेश बोरिया गेट से इस्पात भवन मार्ग पर प्रतिबंधित है। पिछले दिनों इसे एक ट्रक चालक ने ठोकर मारकर तोड़ दिया था।

ये खबर भी पढ़ें :  Pension Latest News: सरकार ने महिला कर्मचारियों के पति-बच्चों की पेंशन पर लिया यह फैसला, पढ़िए EPFO का डिटेल

अब इसे बना दिया गया है। इसी के साथ ही अब इस मार्ग पर एक बार फिर से भारी वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। बैरियर टूटने की वजह से रायपुर की तरफ जाने वाले भारी वाहन इसी मार्ग का इस्तेमाल करने लगे थे।

ये खबर भी पढ़ें :  Big News: अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारी, इधर बाबरी मस्जिद गिराने के मामले में 31 साल बाद कारसेवक गिरफ्तार

बता दें कि पिछले महीने आयरन ओर लोडेड ट्रक के चालक ने बैरियर को तोड़ते हुए पार करने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सका। ट्रक बैरियर में फंस गया है। ट्रक के परखचे उड़ गए थे।

ये खबर भी पढ़ें :  Bokaro Steel Plant: बीएसएल को ICC पर्यावरण उत्कृष्टता पुरस्कार, 11 को मिलेगी ट्रॉफी

किसी तरह ट्रक चालक की जान बच सकी। चंद फासले की दूरी पर ही शीशा रह गया, अन्यथा चालक की जान बचाना मुश्किल हो जाता। पखांजुर से आयरन ओर लेकर रायपुर जा रहे ट्रक चालक ने बैरियर को तोड़ दिया था।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL हड़ताल से पहले Durgapur Steel Plant के ED Works कार्यालय पर हंगामा