Big Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट में भीषण हादसा, कोक ओवन की 3 गैलरी ध्वस्त, उत्पादन ठप

अज़मत अली, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited)-सेल (SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) से बड़ी खबर आ रही है। कोक ओवन (Coke Oven) में बड़ा हादसा हो गया है। कोक ओवन (Coke Oven) की तीन गैलरी गिर गई है। इससे कोक सप्लाई ठप हो गई है। किसी तरह उत्पादन को बहाल करने के लिए प्रबंधन जुटा हुआ है। लेकिन, स्थिति को सामान्य करने में सप्ताह भर का समय लग सकता है।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL के दिव्यांग कर्मचारियों-अधिकारियों को अब मिलेगा 975 रुपए Additional Transport Allowance

बताया जा रहा है कि कोक ओवन (Coke Oven) के सीपीपी-2 की गैलरी नंबर-97, 98, 79 करीब सवा 3 बजे गिर गई है। गैलरी की चपेट में किसी के आने की खबर नहीं है। इसी गैलरी से बैटरी-9 व 10, 5, 6 में कोल की सप्लाई होती है। इन चारों बैटरी में करीब 240 पुशिंग होती है, जो अब मुश्किल हो गया है।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL Bonus 2023: अलॉय स्टील प्लांट में भी पांचों यूनियन ने खोला मोर्चा, CGM works का घेराव

गैलरी गिरने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। चर्चा है कि जर्जर गैलरी होने की वजह से ही हादसा हुआ होगा। जांच के बाद ही स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी। कोयला यार्ड से शैलो जाने वाली गैलरी गिरने से हड़कंप मचा हुआ है। उत्पादन पर सीधा असर पड़ने जा रहा है। उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं। जांच का आदेश दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें :  SAIL Bonus 2023: बाइक रैली में उमड़ा कर्मचारियों का हुजूम, Bokaro Steel Plant में 14 को फिर हंगामा

बता दें कि पूर्व में भी भिलाई स्टील प्लांट की कई गैलरी टूटकर गिर चुकी है। उत्पादन तक ठप हो चुका है। कर्मचारियों और अधिकारियों की टीम तय समय से पहले ही काम को पूरा करने का जज्बा भी दिखा चुकी है। इसी तरह की उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार भी टीम वर्क देखने को मिलेगा।